छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

एमआरडी विभाग में राजभाषा कार्यशाला संपन्न…

भिलाई इस्पात संयंत्र के मटेरियल्स रिकवरी डिपार्टमेन्ट के सभागार में 11 दिसम्बर 2024 को महाप्रबंधक (प्रचालन-एमआरडी) आलोक माथुर के मुख्य आतिथ्य में राजभाषा कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में एमआरडी के कार्यक्षेत्र में पदस्थ एफ़.एस.एन.एल. के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी भाग लिया।

कार्यशाला में उप महाप्रबंधक (एमआरडी) रेजी उन्नून्नी, सहायक महाप्रबंधक (एमआरडी) अवनीश दुबे, वरिष्ठ प्रबंधक (एमआरडी) प्रशांत यादव सहित विभाग के अन्य कार्मिकगण उपस्थित थे। मुख्य अतिथि आलोक माथुर ने कहा कि मटेरियल्स रिकवरी डिपार्टमेन्ट में समस्त कार्य हिंदी भाषा में ही संपादित किए जाते हैं।

एमआरडी विभाग में राजभाषा कार्यशाला संपन्न...

हिंदी हमारे देश की प्रमुख भाषा है। हमारा विभाग एमआरडी शत-प्रतिशत पत्राचार हिंदी में करने को पूर्णतः प्रतिबद्ध है।
कार्यक्षेत्र में हमारा विभाग एमआरडी व्यर्थ से अर्थ बनाने सतत प्रयासरत है, इसी क्रम में हम राजभाषा हिंदी को शत-प्रतिशत कार्यालयीन कार्यों में उपयोग में लाने सार्थक एवं परिणामदायक प्रयासों में निरंतर जुटे हैं।

इन्हीं प्रयासों का ही परिणाम है, जो हमारे विभाग को संयंत्र स्तर पर वार्षिक हिंदी पुरस्कार के रूप में ‘निदेशक प्रभारी, राजभाषा वैजयंती’ पुरस्कार प्राप्त हुआ है। कार्यालयीन कार्यों में राजभाषा के उपयोग में और भी बेहतर प्रदर्शन हेतु हम संकल्पित हैं।
विभागीय प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए सहायक प्रबंधक (एम.आर.डी) एवं विभागीय राजभाषा समन्वय अधिकारी कुलदीप सिंह तोमर ने बताया कि राजभाषा विभाग के प्रत्येक आयोजन में एमआरडी विभाग के कार्मिकों की हमेशा ही प्रतिभागिता रहती है।

विभाग में राजभाषा के सांविधिक प्रावधानों का अनुपालन किया जा रहा है। हिंदी में कार्य करने से समग्र निष्पादन में मदद मिलती है। कार्यक्रम में राजभाषा विभाग द्वारा सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।

एमआरडी विभाग में राजभाषा कार्यशाला संपन्न...

प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार मुनेश्वर राम साहू, द्वितीय सुनील कुमार वर्मा, तृतीय अवनीश दुबे तथा प्रोत्साहन पुरस्कार कुलदीप सिंह तोमर, रेजी उन्नून्नी एवं प्रशांत यादव ने प्राप्त किया| भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा मनाए जा रहे पर्यावरण जागरूकता माह के अंतर्गत कार्यशाला में पर्यावरण पर आधारित प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया, जिसके विजेता सतीश कुमार साहू, अभिनय कुमार, प्रशांत यादव, कमलेश राजपूत, सुनील कुमार वर्मा, एम. वी. वर्गीस, सुनील कुमार सिंह रहे।

उप प्रबंधक (संपर्क व प्रशासन – राजभाषा) जितेन्द्र दास मानिकपुरी ने राजभाषा के सांविधिक प्रावधानों की जानकारी दी तथा कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को राजभाषा हिंदी में समस्त कार्य करने हेतु शपथ दिलाई। विभागीय हिंदी समन्वय अधिकारी कुलदीप सिंह तोमर ने कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन किया।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button