अपराधछत्तीसगढ़भिलाई

भिलाई क्षेत्र के टू-वेल्यू, बाबा स्वीट्स, कपड़ा दुकान में चोरी करने बाला आरोपी गिरफ्तार….

भिलाई । प्रार्थी एम. डेबिड राज पिता स्व. एम. स्टेनली निवासी ईडब्ल्यूएस 409 हाउसिंग बोर्ड कालोनी कोहका चौकी स्मृतिनगर थाना सुपेला जिला दुर्ग का बाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि रोज की भांति दिनांक 17.11.2024 को शाम करीबन 07.00 बजे सर्विस सेंटर को हमारे कंपनी का कैसियर रवि कुमार साहू बंद करके घर चले गए थे।

वहां पर गार्ड राजेंद्र सिदार रात्रि 08.30 से सुबह 08.30 बजे तक की डियुटी में था जो सुबह करीबन 07.30 बजे मुझे फोन करके बताया कि सर्विस सेंटर का कांच टूटा हुआ है चोरी हो गया है तब में वहां पर आया और देखा कि सर्विस सेंटर के मेन दरवाजा का कांच टूटा हुआ था।

अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ था वहां पर रखे लड़की का ड्राज उसमें रखे नगदी रकम 720 रू व बिलबुक व रसीद नहीं था किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सर्विस सेंटर के मेन दरवाजे का कांच तोडकर अंदर घुसकर यहां पर रखे लडकी का ड्राज उसमें रखे नगदी रकम 720 रू व बिलबुक व रसीद जुमला कीमती 1500/- रूपये का चोरी कर ले गया है कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के द्वारा आरोपी की शीघ्र पतासाजी कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हरीश पाटिल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पुरानी भिलाई महेश कुमार ध्रुव के नेतृत्व में भिलाई 03 स्टाफ आरोपियों के पतासाजी में लगा था।

टीम द्वारा घटना स्थल के पास लगे सीसीटीव्ही कैमरों का अवलोकन किया गया है। सीसीटीव्ही अवलोकन के दौरान पुरैना निवासी चेटा संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया। जिसे पकड़ने के लिए उसके सकुनत पर जाकर खोजबीन किया गया जो सकुनत से फरार था जिसकी पतासाजी हेतु अलग से मुखबिर लगाए गए थे।

पतासाजी दौरान पता चला कि आरोपी चेटा रायपुर रेल्वे स्टेशन में संदिग्ध अवस्था में पुलिस की गिरफ्तारी एवं कानूनी प्रक्रिया से बचने के लिए लुक छिपकर रह रहा है जिसे सीसीटीव्ही के आधार पर टीम भेजकर काफी मशक्कत के बाद पकड़ा गया। जिसे कड़ाई से पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया।

जिसने बताया कि दिनांक 17.11.2024 के दरम्यानी रात स्पर्श आटो मोबाइल सर्विस सेंटर (टू वेल्यू) रेल नगर चरोदा से नगदी रकम 720/- रूपये, दिनांक 22.07.2024 को पदुमनगर भारतीय स्टेट बैंक के पास से एक बुजुर्ग के थैला से 34000/रू, दिनांक 31.08.2024 को रात्रि में बाबा स्वीट्स पंचशील नगर चरोदा नगदी रकम 12000/-रू, दिनांक 06.11-2024 के रात्रि जायसवाल कलेक्शन कपडा दुकान बस स्टैंड दादर रोड चरोदा से नगदी रकम 20000 रूपये व लोवर, शर्ट, पैंट व को चोरी करना स्वीकार किया। चोरी के बाद आरोपी चोरी किये रकम शराब पीने, खाने व अय्याशी में खर्च कर देना एवं चोरी किये शर्ट, पैंट, लोवर को रोड में चलने वाले बाहरी ट्रक चालकों के पास बिक्री कर देना बताया है ।

आरोपी के कब्जे से पेश करने पर शेष रकम 1070/रू. को जप्त किया गया है। आरोपी सदर का कृत्य अपराध सदर चारा का घटित करना पाये जाने से चार अलग अलग चोरी के मामलों में समय सदर मे विधिवत गिर. कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जेल दाखिल किया गया।

उक्त कार्यवाई में थाना पुरानी भिलाई से asi हिरामन रामटेके ,asi गोरखनाथ चौधरी, आरक्षक ईश्वर भारद्वाज, आरक्षक विशाल सिंह, आरक्षक अरविंद, आरक्षक बंटी सिंह, आरक्षक राजकुमार शामिल रहे।

आरोपी नाम-

किशोर चौहान @चेटा उम्र 22 निवासी ओम शांति पारा, पुरैना , भिलाई 3

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button