छत्तीसगढ़भिलाई

रिफ्रेक्टरी इंजीनियरिंग विभाग में “सेल एनवायरमेंट पॉलिसी एंड इनिसिएटिव बाई बीएसपी” पर सत्र आयोजित…

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के पर्यावरण प्रबंधन विभाग के सहयोग से रिफ्रेक्टरी इंजीनियरिंग विभाग (आरईडी) द्वारा 10 दिसंबर 2024 को आरईडी कॉन्फ्रेंस हॉल में “सेल पर्यावरण नीति और बीएसपी द्वारा पहल” (सेल एनवायरमेंट पॉलिसी एंड इनिसिएटिव बाई बीएसपी) पर एक सत्र आयोजित किया गया।

आरईडी में चल रहे पर्यावरण जागरूकता माह के अंतर्गत आयोजित इस सत्र में आरईडी के सभी अनुभागों के अधिकारीगण, कार्मिकगण और संविदा कर्मचारियों सहित विभागीय कर्मचारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर आरईडी, पर्यावरण प्रबंधन और मानव संसाधन विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियाँ दी गईं।

प्रारंभ में, सहायक महाप्रबंधक (आरईडी) अमित रॉय ने संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) द्वारा निर्धारित “हमारी भूमि हमारा भविष्य” थीम पर 19 नवंबर 2024 से 18 दिसंबर 2024 तक सेल-बीएसपी में आरईडी पर्यावरण जागरूकता माह के तहत आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों और कार्यक्रमों की संक्षिप्त जानकारी साझा की।

रिफ्रेक्टरी इंजीनियरिंग विभाग में “सेल एनवायरमेंट पॉलिसी एंड इनिसिएटिव बाई बीएसपी” पर सत्र आयोजित...

उप महाप्रबंधक (आरईडी) सतीश कुमार अग्रवाल ने साइकिल के उपयोग और कार्बन उत्सर्जन को कम करने में महत्वपूर्ण पर्यावरणीय लाभ और भूमिका पर एक प्रस्तुति दी। वरिष्ठ प्रबंधक (पर्यावरण प्रबंधन) मोहित कुमार ने अपने विस्तृत प्रस्तुतिकरण में कोक ओवन बैटरी नंबर 11, ब्लास्ट फर्नेस नंबर 8, स्टील मेल्टिंग शॉप-3, यूनिवर्सल रेल मिल,

जल प्रबंधन विभाग और अन्य इकाइयों के माध्यम से भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा की गई विभिन्न पहलों पर प्रकाश डाला। प्रबंधक (आरईडी) सुश्री फिलोमिना एक्का ने अपनी प्रस्तुति में प्रतिभागियों से अपने आस-पड़ोस में पेड़ लगाने और जीवन के सभी क्षेत्रों में पर्यावरण के अनुकूल हर संभव व्यक्तिगत गतिविधि करने का आग्रह किया।

रिफ्रेक्टरी इंजीनियरिंग विभाग में “सेल एनवायरमेंट पॉलिसी एंड इनिसिएटिव बाई बीएसपी” पर सत्र आयोजित...

प्रबंधक (आरईडी) पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि बीएसपी की कार्बन फुटप्रिंट को कम करने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण की पहल के लिए कैसे रिफ्रैक्टरी सामग्रियों के उपयोग में कमी, फायदेमंद हो सकती है। कनिष्ठ प्रबंधक (एचआर) राजेश कुमार पांडे ने इस सत्र के माध्यम से प्रतिभागियों द्वारा प्राप्त ज्ञान पर अपने विचार साझा किये।

प्रस्तुति सत्र के बाद इस बात पर गहन चर्चा हुई कि कैसे हम व्यक्तिगत स्तर पर छोटी-छोटी पहलों के माध्यम से भिलाई इस्पात संयंत्र और अपने पर्यावरण में योगदान दे सकते हैं। सहायक महाप्रबंधक (आरईडी) अमित रॉय ने सत्र का संचालन किया और धन्यवाद प्रस्ताव रखा।

उल्लेखनीय है कि सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के पर्यावरण जागरूकता माह-2024 के अनुरूप 27 नवंबर 2024 से 17 दिसंबर 2024 तक आरईडी में पर्यावरण जागरूकता माह के तहत क्विज़, स्लोगन और पोस्टर प्रतियोगिताएं, वृक्षारोपण, ई-वेस्ट मैनेजमेंट और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पर सत्र आयोजित करने सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, ताकि पर्यावरण संरक्षण पर जागरूकता बढ़ाई जा सके। साथ ही पर्यावरणीय मुद्दों पर निवारक कार्रवाई की जा सके और हमारे भविष्य को सुरक्षित किया जा सके।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button