छत्तीसगढ़दुर्ग

गंदगी फैलाने वालों की अब खैर नहीं,नगर निगम ने शुरू की जुर्माना कार्रवाई…

दुर्ग / नगर पालिक निगम।कमिश्नर सुमित अग्रवाल के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग टीम ने बुधवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई करते हुए गंदगी फैलाने वाले कई दुकानदारों का चालान काटा। इस दौरान वार्ड नबर 32 क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए पांच दुकानदारों से 13000 का चालान वसूला।

साथ ही दुकानदारों को नियमित रूप से साफ सफाई रखने और गीला और सूखा कचरा अलग-अलग डालने के लिए समझाइश की गई।कार्रवाही के दौरान सफाई दरोगा सुरेश भारती के साथ स्वास्थ्य विभाग टीम अमला मौजूद रहें। स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा ने बताया कि गन्दगी फैलाने पर शहर में विभिन्न स्थानों पर चालान की कार्रवाई शुरू की गई है।

गंदगी फैलाने वालों की अब खैर नहीं,नगर निगम ने शुरू की चालानी की कार्रवाई।सुबह कमिश्नर के निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जुर्माना गंदगी फैलाने और निर्माण मटेरियल सड़क फैलाने पर किया जाए।निगम कमिश्नर सुमित अग्रवाल ने साफ कहा कि गंदगी फ़ैलाने वालों से एवं भवन निर्माण सामग्री रखने वालों से जुर्माने की राशि वसूली करें।

बता दें कि कार्रवाई दुकानदारों, होटल, रेस्टोरेंट, बाजारों में गंदगी फैलाने वाले, कचरा को एकत्रित न कर इधर-उधर फेंकने वालों, गीला-सूखा कचरा अलग-अलग नहीं देने वालों, खाली भूखंडों में कचरा फेंकने और उसे जलाने वालों और मकान तोड़फोड़ से निकलने वाला सी एंड डी इधर-इधर न फेंके।इस पर निगम ने सख्ती से रोक लगाई है। नगर निगम के निर्देश का उल्लंघन करने वालो पर कार्रवाही के साथ जुर्माना वसूला जाएगा।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button