CISF Bharti 2024, UPSC CISF Vacancy 2024: अगर आप भी सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) में असिस्टेंट कमांडेंट बनना चाहते हैं, तो आपके लिए बेहतरीन मौका है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने असिस्टेंट कमांडेंट (एग्जीक्यूटिव) के पदों पर वैकेंसी निकाली है. इसके लिए आपको यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर पूरी डिटेल्स चेक करनी होगी.
इसके अलावा इसी के माध्यम से आवेदन भी कर सकेंगे. आपको बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन प्रकिया 4 दिसंबर से शुरू हो चुकी है. जो 24 दिसंबर तक चलेगी, इसलिए इस तारीख से पहले आवेदन कर दें. नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी के मुताबिक इसके लिए लिखित परीक्षा 9 मार्च 2025 को होगी.
UPSC CISF Jobs 2024: कितने पदों पर भर्तियां
यूपीएससी ने सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF)में असिस्टेंट कमांडेंट (एग्जीक्यूटिव) के कुल 31 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इनमें से 25 पद जनरल वर्ग के उम्मीदवारों के लिए हैं, वहीं एसटी के दो और एससी के 4 पद हैं. आवेदन करते समय इस बात का ध्यान रखें कि ऑनलाइन आवेदन के अलावा इस भर्ती के एप्लिकेशन की हॉर्ड कॉपी डायरेक्टर जनरल, सेंट्रस इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स, 13, सीजीओ कॉम्प्लैक्स, लोधी रोड, नई दिल्ली-110003 के पते पर भी भेजनी होगी.
CISF Assistant Commandant Eligibility: कौन कर सकता है अप्लाई
सीआईएसएफ में असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना जरूरी है. मतलब साफ है कि असिस्टेंट कमांडेंट बनने के लिए आपका स्नातक होना आवश्यक है. उम्र की बात करें, तो आवेदक की अधिकतम उम्र 35 वर्ष होनी चाहिए. आयु की गणना एक जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी. आरक्षित वर्गों को आयुसीमा में छूट मिलेगी.
CISF Assistant Commandant Hight: कितनी होनी चाहिए हाईट
सीआईएसएफ में असिस्टेंट कमांडेंट बनने के लिए कुछ शारीरिक मापदंड भी निर्धारित किए गए हैं, जिसके मुताबिक पुरुष अभ्यर्थियों की हाईट 165 सेमी निर्धारित की गई है. अगर कोई एसटी वर्ग का पुरुष उम्मीदवार है, तो उसकी हाईट 162.5 सेमी होनी चाहिए. पुरुष अभ्यर्थियों के सीने की चौड़ाई बिना फुलाए 81 सेमी और फुलाव के साथ 86 सेमी होनी चाहिए. इसी तरह महिला अभ्यर्थियों की हाईट 157 सेमी तय की गई है, अगर कोई एससी वर्ग की महिला है, तो उसकी हाईट 154 सेमी होनी चाहिए.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे