छत्तीसगढ़दुर्ग

स्वच्छता रथ को झंडी दिखाकर उपमुख्यमंत्री व विधायक ने किया रवाना…

दुर्ग – सोमवार को उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा,दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर, दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव साजा विधायक ईश्वर ने स्वच्छता पखवाड़ा के तहत् स्वच्छता रथ को इंद्रा मार्केट से झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

स्वच्छता रथ माध्यम से शहर के विभिन्न क्षेत्रों, वार्डो में भ्रमण कर प्लास्टिक और कचरा मुक्त बनाने के साथ-साथ स्वच्छता का संदेश दिया जाएगा। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना और “स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत” के संकल्प को साकार करना है।

रथ के माध्यम से लोगों को सफाई, कचरा प्रबंधन और पर्यावरण संरक्षण का महत्व समझाया जाएगा। स्वच्छ और स्वस्थ समाज के निर्माण में यह प्रयास एक महत्वपूर्ण कदम है। जिले में स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता थीम के तहत स्वच्छता ही सेवा अभियान 17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2024 तक चलाया गया।

इस अभियान का उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और अभियान में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना है। इसके तहत जिला, जनपद और ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन किया गया। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जिले में विभिन्न स्वच्छता उपचार इकाइयों का चयन कर श्रमदान के माध्यम से नियमित सफाई की जा रही है।

ग्रामीणों ने अपने गांवों को स्वच्छ और सुंदर बनाने का संकल्प लिया है जिसके तहत शासकीय परिसरों में एक पेड़ मां के नाम योजना के तहत वृक्षारोपण भी किया गया। इस अवसर पर जिल भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, जिला महामंत्री सुरेंद्र कौशिक जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र पाध्याय जिला उपाध्यक्ष दिलीप साहू, भास्कर तिवारी आशीष निमजे अलका बाघमार पिंटू वर्मा बड़ी संख्या भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button