
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र की उच्च स्तरीय स्वचालन एवं नियंत्रण प्रणाली से युक्त मोडेक्स इकाई बार एवं रॉड मिल ने एक बार फिर उत्पादन में अब तक का श्रेष्ठ दैनिक रिकॉर्ड बनाते हुए एक मील का पत्थर हासिल किया है। टीएमटी बार बनाने वाली मिल ने 20 मिमी टीएमटी बार के चुनौतीपूर्ण प्रोफाइल में 08 दिसंबर 2024 को 4,128 टन (2,005 बिलेट) का उत्पादन करके नया ‘दैनिक रिकॉर्ड’ बनाया है, जो 12 सितंबर 2024 को बनाये गए 4,120 टन (2,002 बिलेट) के पिछले श्रेष्ठ को पार कर गया है।
टीम बीआरएम के सामूहिक प्रयासों से पहली बार एक दिन में 2,005 बिलेट उत्पादन का यह अत्यंत चुनौतीपूर्ण लक्ष्य प्राप्त किया गया। निदेशक प्रभारी (भिलाई इस्पात संयंत्र) अनिर्बान दासगुप्ता के साथ कार्यपालक निदेशक प्रभारी (वर्क्स) अंजनी कुमार तथा संयंत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण कार्यशाला में पहुंचे तथा बीआरएम की टीम को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।
साथ ही उन्हें आगे भी इसी भावना के साथ कार्य करते हुए इस वर्ष के सभी लक्ष्यों को प्राप्त करने तथा ऐसे अनेक कीर्तिमान स्थापित करने के लिए प्रेरित किया। इस उपलब्धि पर समस्त मिल परिवार को बधाई देते हुए बीआरएम के कार्यकारी विभागाध्यक्ष आशीष ने कहा, कि मिल के कर्मियों की निरंतर निगरानी एवं कड़ी मेहनत तथा संबंधित विभागों के पूर्ण सहयोग से उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि संभव हो पाई है।
इस अवसर पर बीआरएम विभाग के महाप्रबंधक शाश्वत मोहंती एवं शिखर तिवारी के अलावा उप महाप्रबंधक जयंत दीवान, तुषार श्रीखंडे के साथ सहायक महाप्रबंधक एवं डीएसओ शकील अहमद तथा बीआरएम के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कार्मिक भी उपस्थित थे।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे