दुर्ग। नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत स्वच्छता रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सरकार गठन के 01 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में दिनांक 09 से 20 दिसम्बर तक विभिन्न गतिविधियों के क्रियान्वयन किया जायेगा। आज इंदिरा मार्केट में उपमुख्यमंत्री व प्रभारी मंत्री विजय शर्मा द्वारा विधायक गजेंद्र यादव, विधायक ललित चन्द्राकर,विधायक ईश्वर साहू के साथ कार्यक्रम स्थल पहुँचकर इंदिरा मार्केट कार्यक्रम स्थल पर दुर्ग निगम के पार्षदगण, सामाजिक संस्थाओ के प्रतिनिधि,
आम नागरिकों के साथ स्वच्छता रैली के प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किये। स्वच्छता रैली में दुर्ग निगम के स्वच्छता कर्मी व सामाजिक संगठन के लोगों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लेकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। सभी ने कहा कि स्वच्छता हम सब की जिम्मेदारी है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे