सूर्यामाल में खंजर लहराकर लोगों को धमका रहा था आरोपी
दिनांक 7 दिसंबर 2024 की रात को स्मृतिनगर चौकी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए सूर्यमाल में लोगों को खंजर लहराकर भयभीत करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया।
आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी
- नाम: आसिफ अली
- पिता का नाम: वसीम अली
- उम्र: 23 वर्ष
- पता: समीशाह बाबा मजार के पास, केलाबाड़ी, दुर्ग, थाना पदमनाभपुर
पुलिस को सूचना मिली थी कि सूर्यमाल स्थित लिस्टोमेनिया बार के पास एक युवक खंजर लहराकर लोगों को डरा-धमका रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस को देख आरोपी भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को सूर्याविहार रोड पर पकड़ लिया।
बरामदगी:
आरोपी के कब्जे से दो धारदार स्टील के खंजर जब्त किए गए। गवाहों के समक्ष हथियारों को पुलिस ने कब्जे में लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
कानूनी कार्रवाई
आरोपी के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया।
- अपराध क्रमांक: 1311/2024
- गिरफ्तारी समय: 08 दिसंबर 2024, सुबह 01:05 बजे
पुलिस टीम का योगदान
इस सफलता में चौकी प्रभारी गुरविंदर सिंह संधू और उनकी टीम, जिनमें प्र.आर. मोहम्मद अहफाज खान, आरक्षक तुषार छदैया, जी. लक्ष्मीनारायण, आकाश चौहान, और उमेश साहू शामिल थे, का विशेष योगदान रहा।
आगे की प्रक्रिया
आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे