सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग द्वारा इस्पात नगरी के जनसामान्य हेतु आवागमन को अधिक सुविधाजनक और सुरक्षित बनाने हेतु पार्किंग, सड़क चौड़ीकरण, चौकों का उन्नयन एवं नवीनीकरण कार्य वृहद पैमाने पर किया जा रहा है| सड़़कों के चौड़ीकरण से नगरवासियों को जहां आवागमन में और अधिक सुविधा मिलेगी वहीं, दूसरी ओर खराब सड़कों के कारण संभावित दुर्घटना में भी कमी आएगी।
भिलाई इस्पात संयंत्र अपने इस्पात नगरी भिलाई के नागरिकों के हित में आवागमन को अधिक सुविधाजनक बनाने तथा सड़़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए टाउनशिप की सड़़कों का चौड़ीकरण कर रही है। इन सड़़कों के चौड़ीकरण की मांग काफी लंबे समय से की जा रही थी। इसे ध्यान में रखते हुए इस्पात नगरी की लगभग सभी सड़कों के उन्नयन का कार्य किया जा रहा है।
टाउनशिप में कुल 580 किलोमीटर की सड़़कों की देखरेख एवं मरम्मत का कार्य भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग द्वारा किया जाता है। वर्ष 2023-24 में अब तक कुल 2 लाख वर्ग मीटर सड़़क की रिकार्पेटिंग का कार्य नगर सेवाएं विभाग द्वारा किया जा चुका है| इसमें पं रविशंकर शुक्ल मार्ग, सेकटर-6 की क्रास स्ट्रीट सड़कों का कार्य किया जा चुका है।
इसके तहत मिराज सिनेमा से सेंट्रल एवेन्यू तक की रोड नम्बर 4, नेहरु नगर फ्लाई ओवर से सेक्टर 08 चौक होते हुए पंथी चौक तक एवं 32 बंगला से तालपुरी चौक तक सड़़क का चौड़ीकरण का कार्य प्रगति पर है। भारी ट्रकों की आवाजाही के कारणवश खराब हो चुके संयंत्र की रोलिंग मिल गेट, खुर्सीपार से रोलिंग मिल जाने वाली सड़़क के जीर्णोधार का काम हाल ही में नगर सेवाएं विभाग द्वारा पूरा किया गया है।
भिलाई टाउनशिप की मुख्य सड़़कों में से एक सेन्ट्रल एवेन्यू की रिकार्पेटिंग का काम पूरा किया जा चुका है। पं रविशंकर शुक्ल मार्ग जिसे सेंट्रल एवेन्यू मार्ग के नाम से भी जाना जाता है की लेन मार्किंग का कार्य प्रगति पर है और शीघ्र ही पूरा हो जाएगा। चूँकि सेन्ट्रल एवेन्यू भिलाई इस्पात संयंत्र की मुख्य पहुंच सड़क है।
अत: कर्मचारियों की आवाजाही के कारण इस मार्ग में यातायात एवं सड़़क सुरक्षा एक महत्वपूर्ण पहलू है, इसे ध्यान में रखते हुए बिना किसी दुर्घटना के सड़क यातायात व्यवस्थित बनाएं रखने के लिए सड़क पर लेन मार्किंग की जा रही हैं। भिलाई इस्पात संयंत्र के मेन गेट के सामने के चौराहे, जिसमें भारत और सोवियत संघ की मित्रता और सहयोग के स्मारक-स्तंभ स्थापित है उस सड़क के उन्नयन का कार्य किया गया है। साथ ही रोड मार्किंग का कार्य भी किया गया है।
यहाँ शिफ्ट के समय दुपहिया एवं चारपहिया वाहनों की आवाजाही के कारण अधिक दबाव रहता है, इसे ध्यान में रखते हुए भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा इस चौराहे का सौंदर्यीकरण एवं उन्नयन समेत सड़़क की मजबूती हेतु दोहरी रिकार्पेटिंग का काम किया गया है। साथ ही 30 एमएलडी ट्रीटमेंट प्लांट के समीप के चौक, इक्यूपमेंट चौक पर सड़़क रिकार्पेटिंग एवं रिपेयरिंग का कार्य पूरा हो चुका है।
इक्यूप्मेंट चौक फ्लाई ओवर से बोरिया चौक तक की सड़़क, जहां भारी ट्रकों की आवाजाही के कारण लगातार क्षति होती रही है, की रिकार्पेटिंग एवं रिपेयरिंग की योजना है। भारी वाहनों की पार्किंग हेतु बोरिया चौक के समीप चाइना मार्केट के पास एक बड़ी पार्किंग का निर्माण भी भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग द्वारा पूर्व में किया जा चुका है।
साथ ही फॉरेस्ट एवेन्यू में डिवाइडर निर्माण के साथ-साथ सेन्ट्रल एवेन्यू से सेक्टर 06 मार्केट तक की सड़़क के मरम्मत की योजना भी प्रस्तावित है| इस पर भी कार्य किया जायेगा। भारी वाहनों की निरन्तर आवाजाही एवं शिफ्ट के समय यातायात पर दबाव के कारण टाउनशिप की इन सड़़कों पर हमेशा भार की स्थिति बनी रहती है, इसलिए इन सड़़कों की मरम्मत एवं जीर्णोद्धार का कार्य नई तकनीक के अनुसार किया जा रहा हैं।
नई तकनीक के तहत 20 एमएम की कोटिंग की जा रही है। इससे सड़कों की मजबूती एवं भारवहन शीलता में वृद्धि होती है|
शहरीकरण के बढ़ते दबाव और टाउनशिप व निकटवर्ती क्षेत्रों में दुपहिया व चारपहिया वाहनों की बढ़ती हुई संख्या व लोगों में तेज वाहन-चालन के रुझान की वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए।
टाउनशिप के मुख्य मार्गों पर ट्राफिक नियंत्रण तथा जोखिम व दुर्घटना रोकथाम की दिशा में सुनियोजित नवाचार व सुविधाओं की प्रतिपूर्ति की जा रही है। जिसके तहत मुख्य चौराहों पर यातायात नियंत्रण हेतु सड़़क चौड़ीकरण, पार्किंग निर्माण समेत ट्राफिक सिग्नल एवं दुर्घटना रोकथाम हेतु उच्च गुणवत्ता-युक्त कैमरे आदि लगाये जा रहें हैं।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे