दुर्ग / 13 दिसम्बर 2024 को राज्य सरकार गठन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सभी विभागों द्वारा 09 से 20 दिसम्बर 2024 के मध्य विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने सरकार की जनहितकारी योजनाओं/आगामी कार्ययोजनाओं/विजन के संबंध में प्रस्तावित गतिविधियों के संचालन/क्रियान्वयन की जानकारी जनसामान्य को उपलब्ध कराने विभागवार दायित्व सौपे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग को प्रस्तावित गतिविधि- एक साल की उपलब्धियों पर क्वीज, सुशासन पर पेंटिंग/पोस्टर प्रतियोगिता/फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, पोस्टकार्ड लेखन, मेंहदी प्रतियोगिता (बालिका वर्ग) रंगोली प्रतियोगिता (बालिका वर्ग)।
उच्च शिक्षा विभाग दुर्ग को- जिला मुख्यालय पर सायकल रैली, सुशासन पर संगोष्ठी (प्रत्येक महाविद्यालय में), वाद-विवाद प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक (एनसीसी/एनएसएस)। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को-अमृत सरोवरों पर ’’एक पेड़ मां के नाम‘‘ के तहत वृक्षारोपण, सभी ग्राम पंचायतों में जनभागीदारी से स्वच्छता पखवाड़ा, बिहान की दीदियों द्वारा सुशासन का संकल्प चक्र, विकासखण्ड मुख्यालयों पर सुशासन रंगोली, सुशासन चौपाल का आयोजन।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को-ब्लड डोनेशन केम्प (रेड क्रॉस के सहयोग से), मितानीन सम्मलेन, प्रत्येक विकासखण्ड मुख्यालय पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन, चिकित्सा महाविद्यालयों में संगोष्ठी, भाषण प्रतियोगिता आदि का आयोजन।
संयुक्त संचालक सहकारी संस्थाएं दुर्ग को- प्रत्येक धान खरीदी केन्द्र में किसान सम्मान कार्यक्रम। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को- प्रत्येक हॉस्टल में खेलकूद गतिविधियों का आयोजन, वाद-विवाद प्रतियोगिता, क्वीज, जनजातीय वीरों पर आधारित कार्यक्रम, नाचा दलों के माध्यम से एक साल की उपलब्धि पर आधारित कार्यक्रम। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को- महतारी वंदन के लाभान्वित हितग्राहियों का सम्मान, आंगनबाड़ी में कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता।
उप संचालक कृषि विभाग को- कृषक उन्नति योजना से लाभान्वित कृषकों का सम्मान, उन्नत कृषकों का सम्मान, कृषक संगोष्ठी। उप संचालक समाज कल्याण विभाग दुर्ग को- दिव्यांग कलाकारों/खिलाड़ियों/प्रतिभाओं का सम्मान, वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान, वृद्धाश्रमों में कार्यक्रम। पुलिस अधीक्षक को- शहीदों के परिजनों का सम्मान, नगर सेना के जवानों द्वारा सार्वजनिक स्थल पर श्रमदान। सहायक श्रमायुक्त श्रम विभाग दुर्ग को- श्रमिक सम्मेलन, श्रमिकों का सम्मान।
आयुक्त, नगर निगम दुर्ग/भिलाई/रिसाली/चरोदा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका परिषद कुम्हारी/अहिवारा/जामुल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पचायत अमलेवर/धमधा/पाटन/उतई को सफाई वाहनों से जिंगल्स का प्रसारण, सफाई पखवाड़ा का आयोजन, स्वच्छता दीदीयों का सम्मलेन, सम्मान मनोरंजन/खेलकूद कार्यक्रम, सभी नगरीय क्षेत्रों में आकर्षक सेल्फी जोन तैयार करना।
वनमण्डलाधिकारी, वनमंडल दुर्ग को- वन सुरक्षा समितियों का सम्मेलन, वृक्षारोपण। उप संचालक पशुचिकित्सा एवं सेवायें दुर्ग को- गौ-पूजन कार्यक्रम। नोडल अधिकारी उच्च शिक्षा दुर्ग, नोडल अधिकारी तकनीकी शिक्षा दुर्ग सहायक संचालक कौशल विकास दुर्ग को- सभी इंजीनियरिंग महाविद्यालयों, आई.आई.टी. आदि में सुशासन पर वाद-विवाद संगोष्ठी का आयोजन, आई.टी.आई. , व्ही.टी.पी. व लाईवलीहुड कॉलेजों में सुशासन पर कार्यक्रमों का आयोजन।
जेल अधीक्षक केन्द्रीय जेल दुर्ग को- सफाई अभियान हेतु श्रमदान, संगोष्ठी। आयुक्त नगर निगम दुर्ग/भिलाई/चरोदा को- सभी होटल एवं प्रमुख पर्यटन स्थलों में सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों को दर्शित करने वाले होल्डिंग्स, बैनर आदि का प्रदर्शन, प्रमुख पर्यटन स्थलों पर सेल्फी जोन तैयार करना आदि शामिल किये गये हैं।
दुर्ग नगर विधानसभा में सामुदायिक भवन में कक्ष निर्माण के लिए 53.96 लाख रूपए स्वीकृत
दुर्ग / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए दुर्ग नगर विधानसभा के पांच कार्याे के लिए 53 लाख 96 हजार 423 रूपए स्वीकृत किया गया है। दुर्ग शहर विधायक गजेन्द्र यादव द्वारा अनुशंसित उक्त कार्य का संपादन क्रियान्वयन एजेंसी आयुक्त नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा की जाएगी।
जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार वार्ड क्रमांक-10 विजय नगर मनोकामना मंदिर के पास सहस्त्रबाहू मार्ग स्थित सामुदायिक भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य के लिए 9 लाख 99 हाजर 641 रूपए, वार्ड क्रमांक-16 जयंती नगर सिकोला बस्ती में स्थित सामुदायिक भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य के लिए 11 लाख 99 हजार 899 रूपए और वार्ड क्रमांक-16 जयंती नगर सिकोला बस्ती में स्थित सामुदायिक भवन में रसोई/स्टोर कक्ष निर्माण कार्य के लिए 8 लाख रूपए, वार्ड क्रमांक-40 कसारीडीह न्यास आश्रम सामुदायिक भवन में भूतल एवं प्रथम तल में रसोई व शौचालय कक्ष निर्माण कार्य के लिए 23 लाख 96 हजार 883 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में विभिन्न कार्याे के लिए 57.48 लाख रूपए स्वीकृत
दुर्ग / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के 10 कार्याे के लिए 57 लाख 48 हजार 5 रूपए स्वीकृत किया गया है। दुर्ग ग्रामीण विधायक श्री ललित चंद्राकर द्वारा अनुशंसित उक्त कार्य का संपादन क्रियान्वयन एजेंसी जनपद पंचायत दुर्ग मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा की जाएगी।
जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत अंजोरा (ख) में उड़िया बस्ती सार्वजनिक भवन के पास कलामंच में छत ढलाई निर्माण कार्य के लिए 2 लाख रूपए, ग्राम पंचायत अंजोरा (ख) में सार्वजनिक मंच में डोमशेड निर्माण के लिए 10 लाख रूपए, ग्राम पंचायत अछोटी में सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए 11 लाख 99 हजार 981 रूपए, ग्राम पंचायत उमरपोटी में सीसी रोड निर्माण कार्य दिनेश कुमार सिन्हा घर से भावेन्द्र कुमार सिन्हा घर तक चन्द्रनगर के लिए 2 लाख 99 हजार 771 रूपए, ग्राम पंचायत चिरपोटी में सीसी रोड निर्माण कार्य प्रहलाद निषाद घर से सेतु साहू घर तक के लिए 7 लाख 99 हजार 510 रूपए, ग्राम पंचायत भानपुरी में वार्ड-04 सार्वजनिक मंच निर्माण कार्य के लिए 2 लाख रूपए, ग्राम पंचायत भानपुरी में सीसी रोड निर्माण कार्य कमलनारायण साहू घर से बुधे दिल्लीवार के घर तक के लिए 3 लाख 99 हजार 755 रूपए, ग्राम पंचायत हनोदा वार्ड 11 एवं 14 में सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए 7 लाख 39 हजार 546 रूपए, ग्राम पंचायत हनोदा वार्ड 20 में सीसी रोड निर्माण कार्य डोमन चंद्राकर घर से मनीषा घर तक के लिए 6 लाख 09 हजार 626 रूपए, ग्राम पंचायत हनोदा में सीसी रोड निर्माण कार्य मेन रोड से अस्पताल रोड तक के लिए 2 लाख 99 हजार 816 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
‘नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई-दुर्ग’ को ‘नराकास राजभाषा’ का प्रथम पुरस्कार
सदस्य संस्थानों द्वारा कार्यालयीन कार्यों में हिंदी का प्रयोग तथा राजभाषा नीति के सांविधिक प्रावधानों के अनुपालन के लिए भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग, क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय, (मध्य) भोपाल द्वारा ‘नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई-दुर्ग’ को वर्ष 2023-24 के लिए ‘नराकास राजभाषा’ के प्रथम पुरस्कार की घोषणा की गई है।
ज्ञातव्य है कि, भारत सरकार गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग द्वारा केन्द्र सरकार के सभी उपक्रमों, विभागों एवं प्रतिष्ठानों में समस्त कार्यालयीन कार्य हिंदी में संपादित किया जाना सुनिश्चित करने एवं कार्यालयों में हिंदी के प्रगामी प्रयोग को प्रोत्साहन हेतु देश भर के सभी शहरों में ‘नगर राजभाषा कार्यान्वयन समितियों’ का गठन किया गया है।
इसी क्रम में 26 नवंबर 1986 को नराकास, भिलाई-दुर्ग का गठन हुआ था। ट्विन सिटी भिलाई-दुर्ग में स्थित केन्द्र सरकार के सभी उपक्रम, विभाग एवं प्रतिष्ठान नराकास, भिलाई-दुर्ग के सदस्य हैं। केन्द्र की राजभाषा नीति के कार्यान्वयन में इन समितियों के मध्य स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत करने भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग द्वारा प्रतिवर्ष विभिन्न पुरस्कार दिए जाते हैं।
नराकास, भिलाई-दुर्ग को पूर्व में भी राष्ट्रीय व क्षेत्रीय स्तर पर पुरस्कार प्राप्त होते रहे हैं। प्राप्त प्रतिष्ठापूर्ण पुरस्कारों में उल्लेखनीय हैं, वर्ष 2015 में राष्ट्रीय स्तर का प्रतिष्ठित कीर्ति पुरस्कार ‘प्रथम’ तथा वर्ष 2016 में कीर्ति पुरस्कार ‘द्वितीय।’ इनके अलावा मध्य क्षेत्रीय राजभाषा ‘प्रथम पुरस्कार’ 2013-14, 2014-15 और 2015-16 में लगातार तीन वर्ष। पुनः वर्ष 2017-18 के लिए ‘प्रथम पुरस्कार’ एवं वर्ष 2018-19 के लिए ‘तृतीय पुरस्कार’।
पुरस्कार प्राप्ति पर नराकास, भिलाई-दुर्ग को सहायक निदेशक (कार्यान्वयन) भारत सरकार गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग, क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय, (मध्य) भोपाल, हरीश सिंह चौहान, निदेशक प्रभारी, भिलाई इस्पात संयंत्र एवं अध्यक्ष नराकास, भिलाई-दुर्ग अनिर्बान दासगुप्ता एवं कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन), भिलाई इस्पात संयंत्र पवन कुमार ने पूरे नराकास परिवार को बधाई दी है।
महाप्रबंधक (संपर्क व प्रशासन, जनसंपर्क एवं प्रभारी राजभाषा), भिलाई इस्पात संयंत्र तथा सचिव, ‘नराकास, भिलाई-दुर्ग’ श्री सौमिक डे ने इस पुरस्कार का श्रेय सदस्य संस्थानों के रचनात्मक सहयोग, अनवरत प्रयासों एवं राजभाषा हिंदी के प्रगामी प्रयोग को निरंतर प्रोत्साहन को दिया है‘नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति,
भिलाई-दुर्ग’ को ‘नराकास राजभाषा’ का प्रथम पुरस्कार
सदस्य संस्थानों द्वारा कार्यालयीन कार्यों में हिंदी का प्रयोग तथा राजभाषा नीति के सांविधिक प्रावधानों के अनुपालन के लिए भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग, क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय, (मध्य) भोपाल द्वारा ‘नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई-दुर्ग’ को वर्ष 2023-24 के लिए ‘नराकास राजभाषा’ के प्रथम पुरस्कार की घोषणा की गई है।
ज्ञातव्य है कि, भारत सरकार गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग द्वारा केन्द्र सरकार के सभी उपक्रमों, विभागों एवं प्रतिष्ठानों में समस्त कार्यालयीन कार्य हिंदी में संपादित किया जाना सुनिश्चित करने एवं कार्यालयों में हिंदी के प्रगामी प्रयोग को प्रोत्साहन हेतु देश भर के सभी शहरों में ‘नगर राजभाषा कार्यान्वयन समितियों’ का गठन किया गया है।
इसी क्रम में 26 नवंबर 1986 को नराकास, भिलाई-दुर्ग का गठन हुआ था। ट्विन सिटी भिलाई-दुर्ग में स्थित केन्द्र सरकार के सभी उपक्रम, विभाग एवं प्रतिष्ठान नराकास, भिलाई-दुर्ग के सदस्य हैं। केन्द्र की राजभाषा नीति के कार्यान्वयन में इन समितियों के मध्य स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत करने भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग द्वारा प्रतिवर्ष विभिन्न पुरस्कार दिए जाते हैं।
नराकास, भिलाई-दुर्ग को पूर्व में भी राष्ट्रीय व क्षेत्रीय स्तर पर पुरस्कार प्राप्त होते रहे हैं। प्राप्त प्रतिष्ठापूर्ण पुरस्कारों में उल्लेखनीय हैं, वर्ष 2015 में राष्ट्रीय स्तर का प्रतिष्ठित कीर्ति पुरस्कार ‘प्रथम’ तथा वर्ष 2016 में कीर्ति पुरस्कार ‘द्वितीय।’ इनके अलावा मध्य क्षेत्रीय राजभाषा ‘प्रथम पुरस्कार’ 2013-14, 2014-15 और 2015-16 में लगातार तीन वर्ष। पुनः वर्ष 2017-18 के लिए ‘प्रथम पुरस्कार’ एवं वर्ष 2018-19 के लिए ‘तृतीय पुरस्कार’।
पुरस्कार प्राप्ति पर नराकास, भिलाई-दुर्ग को सहायक निदेशक (कार्यान्वयन) भारत सरकार गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग, क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय, (मध्य) भोपाल, हरीश सिंह चौहान, निदेशक प्रभारी, भिलाई इस्पात संयंत्र एवं अध्यक्ष नराकास, भिलाई-दुर्ग अनिर्बान दासगुप्ता एवं कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन), भिलाई इस्पात संयंत्र पवन कुमार ने पूरे नराकास परिवार को बधाई दी है।
महाप्रबंधक (संपर्क व प्रशासन, जनसंपर्क एवं प्रभारी राजभाषा), भिलाई इस्पात संयंत्र तथा सचिव, ‘नराकास, भिलाई-दुर्ग’ श्री सौमिक डे ने इस पुरस्कार का श्रेय सदस्य संस्थानों के रचनात्मक सहयोग, अनवरत प्रयासों एवं राजभाषा हिंदी के प्रगामी प्रयोग को निरंतर प्रोत्साहन को दिया है।
तथा विश्वास व्यक्त किया है कि, नराकास के सभी संस्थान प्रमुखगण, हिंदी अधिकारीगण एवं हिंदी प्रेमियों के योगदान से आने वाले समय में नराकास, भिलाई-दुर्ग नई सफलताएँ अर्जित करने में अवश्य ही सफल होगा। उल्लेखनीय है कि नराकास, भिलाई-दुर्ग सचिवालय द्वारा पूरे वर्ष भर राजभाषा के प्रयोग को प्रोत्साहन के क्रम में विविध प्रतियोगिताओं, कार्यशालाओं व कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।
इन आयोजनों में हिंदी में कार्यव्यवहार करने में आने वाली विभिन्न कठिनाइयों का निवारण करने का प्रयास किया जाता है। इन आयोजनों में महत्वपूर्ण सूचनाओं का आदान–प्रदान भी किया जाता है। प्रतियोगिताओं के माध्यम से स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के विकास के साथ हिंदी ज्ञान वृद्धि तथा सदस्य संस्थानों के मध्य आपसी सामंजस्य में भी सहायता मिलती है।
तथा विश्वास व्यक्त किया है कि, नराकास के सभी संस्थान प्रमुखगण, हिंदी अधिकारीगण एवं हिंदी प्रेमियों के योगदान से आने वाले समय में नराकास, भिलाई-दुर्ग नई सफलताएँ अर्जित करने में अवश्य ही सफल होगा। उल्लेखनीय है कि नराकास, भिलाई-दुर्ग सचिवालय द्वारा पूरे वर्ष भर राजभाषा के प्रयोग को प्रोत्साहन के क्रम में विविध प्रतियोगिताओं, कार्यशालाओं व कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।
इन आयोजनों में हिंदी में कार्यव्यवहार करने में आने वाली विभिन्न कठिनाइयों का निवारण करने का प्रयास किया जाता है। इन आयोजनों में महत्वपूर्ण सूचनाओं का आदान–प्रदान भी किया जाता है। प्रतियोगिताओं के माध्यम से स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के विकास के साथ हिंदी ज्ञान वृद्धि तथा सदस्य संस्थानों के मध्य आपसी सामंजस्य में भी सहायता मिलती है।
मेंटेनेंस के लिए टाउनशिप में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएँ विभाग के अन्तर्गत टाउन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा वार्षिक रखरखाव योजना 2024-2025 के तहत टाउनशिप में विद्युतीय मेंटेनेंस एवं अनुरक्षण कार्य संपादित किये जा रहे हैं। ब्रेकडाउन को कम करने और सिस्टम की दक्षता बढ़ाने के लिए विद्युत सिस्टम के यथोचित रखरखाव पर विशेष जोर दिया जा रहा है।
नवम्बर 2024 से मार्च 2025 के दौरान एचटी सिस्टम के निवारक रखरखाव के लिए टाउनशिप के विभिन्न स्थानों में योजनाबद्ध शटडाउन किया जाएगा। इस वार्षिक रखरखाव योजना के अंतर्गत सबस्टेशन, टैपिंग, डीपी और मेंटेनेंस, ओवरहालिंग, ओवर हेड लाइनों का मेंटेनेंस, जम्पर कसना, क्षतिग्रस्त पिन को बदलना, डिस्क इंसुलेटर और लाइटनिंग अरेस्टर, ट्रांसफार्मर का मेंटेनेंस आदि कार्य किये जायेंगे।
यह कार्य प्रतिदिन योजनानुसार पूर्ण किये जाते हैं। इस कार्य के तहत टाउनशिप में 09 दिसम्बर 2024 से 14 दिसम्बर 2024 के मध्य विभिन्न स्थानों में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेंगी। तिथि अनुसार प्रभावित होने वाले क्षेत्र हैंः- 09 दिसम्बर 2024 को सेक्टर-06 का एक तिहाई हिस्सा, रूआबांधा, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, जेएलएन हाॅस्पिटल के कुछ क्षेत्र व रसियन काॅम्पलेक्स, 10 दिसम्बर 2024 को सेक्टर-04, 11 दिसम्बर 2024 को खुर्सीपार जोन-2 व 3, 12 दिसम्बर 2024 को सेक्टर-7 व रसियन काॅम्पलेक्स का आधा हिस्सा, 13 दिसम्बर 2024 को सेक्टर-2 का आधा हिस्सा तथा 14 दिसम्बर 2024 को सेक्टर-01।
उपरोक्त क्षेत्रों में उल्लेखित दिनांकों को प्रातः 10.00 बजे से 1.30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। अतः भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएँ विभाग के अंतर्गत टाउन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग ने संबंधित क्षेत्र के निवासियों से सहयोग की अपील की है।
स्टील इम्प्लाइज वेलफेयर एशोसिएशन (SEWA), द्वारा संचालित ग्रुप पर्सनल एक्सीडेंट इन्शुरेन्स स्कीम (GPAIS) हेतु विकल्प जारी
भिलाई इस्पात सयंत्र, स्टील इम्प्लाइज वेलफेयर एशोसिएशन (SEWA) द्वारा प्रति वर्ष (01 मार्च से 28-29 फरवरी) तक सभी सदस्य कार्मिकों के लिए ग्रुप पर्सनल एक्सीडेंट इन्शुरेन्स स्कीम (GPAIS) का संचालन किया जाता है। इसके तहत किसी दुर्घटना में मृत कर्मचारी के आश्रितों को, सम्बंधित बीमा कंपनी के द्वारा पॉलिसी के नियमों और शर्तों के अंतर्गत पात्रता होने पर वर्ष 2024-25 के दौरान तीस लाख रुपये की मुआवजा राशि का भुगतान किया जाता है।
इसके लिए प्रति वर्ष एल-1 कम्पनी के आधार पर किसी प्रतिष्ठित बीमा कंपनी को पॉलिसी संचालन का कार्य दिया जाता है। तदनुसार देय प्रीमियम राशि का भुगतान, सदस्य कार्मिकों के वेतन से सामूहिक कटौती करने के बाद किया जाता है। पिछले वर्ष की तरह शासी समिति, सेवा के द्वारा वर्ष 2025-26 के लिए प्रस्तावित पॉलिसी के पूर्व, सदस्य कार्मिकों की सहमति प्राप्त करने का निर्णय लिया गया है।
अतः जो सदस्य कार्मिक इस योजना में शामिल नहीं होना चाहते हैं, वे 15 दिसम्बर 2024 तक ई-सहयोग पोर्टल पर जाकर “नहीं” विकल्प पर क्लिक करें। ई-सहयोग पोर्टल पर यह विकल्प ना भरने वाले कार्मिकों के सन्दर्भ में यह मान्य होगा, कि वे इस योजना में शामिल होने हेतु इच्छुक हैं।
उल्लेखनीय है कि असहमति के विकल्पों की प्राप्त संख्या के आधार पर इस योजना में शामिल होने के इच्छुक कार्मिकों की देय प्रीमियम राशि में वृद्धि या/और प्राप्य मुआवजा राशि में कमी आ सकती है। साथ ही विकल्प समय से पूर्व प्राप्त हो जाने के कारण आवश्यकतानुसार प्रीमियम राशि को एक या अधिक किस्तों में काटने पर भी विचार किया जा सकता है।
हित चिंतक सहकारी ऋण समिति मर्यादित के 59वें स्थापना दिवस और मेधावी छात्र एवं सदस्य सम्मान समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर
भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर-1, भिलाई में आयोजित हित चिंतक सहकारी ऋण समिति मर्यादित के 59वें स्थापना दिवस और मेधावी छात्र एवं सदस्य सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर शामिल हुआ।
इस कार्यक्रम में 10वीं और 12वीं कक्षा के मेधावी छात्रों को पुरस्कृत कर उनका सम्मान किया गया, जो भविष्य के उज्ज्वल सितारे हैं। साथ ही, सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी कलाकारों का सम्मान कर उनके उत्साह और प्रतिभा को प्रोत्साहित किया।
मैं हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ आयोजन समिति को, जिनके कुशल प्रयासों से यह भव्य और प्रेरणादायक आयोजन संभव हुआ। यह आयोजन न केवल समाज को एकजुट करता है, बल्कि नई पीढ़ी को प्रेरणा और सहयोग प्रदान करने का महत्वपूर्ण मंच भी सिद्ध होता है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांसद विजय बघेल की धर्मपत्नी रजनी बघेल , मुरलीधर मेधावी बच्चों के सम्माननीय पालकगण, और हित चिंतक सहकारी ऋण समिति मर्यादित के समर्पित सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे