Sarkari Naukri, Jobs, GIC Recruitment 2024: अगर आप ग्रेजुएट हैं, तो आपके लिए जनरल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (GIC) में नौकरी पाने का अच्छा मौका है. खास बात यह है कि अगर आप इस वैकेंसी के लिए सेलेक्ट हो गए, तो आपको 85000 तक की सैलेरी मिलेगी.
जनरल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में कुल 110 पदों पर भर्तियां निकली हैं. इसकी पूरी जानकारी इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट www.gicre.in पर चेक की जा सकती है. ध्यान रहे इसके लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन 4 दिसंबर से शुरू हो चुकी है. आवेदन की अंतिम तिथि 19 दिसंबर हैं.
GIC Vacancy 2024: किस पद कितनी वैकेंसी
इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में कुल 110 भर्तियों में से जनरल और फाइनेंस के 18-18 पद शामिल हैं. इसी तरह आईटी के 22 पद, एक्टुरियन यानि मुंशी के 10 पद हैं. इंश्योरेंस के 20 पद, इंजीनियरिंग के 5 पद, लीगल के 9 पद, एचआर की 6 पोस्ट, एमबीबीएस डॉक्टर के दो पद शामिल हैं. ये सभी पद स्केल 1 अधिकारी (असिस्टेंट ऑफिसर) के हैं.
GIC Recruitment Age Limit 2024: योग्यता और एज लिमिट
इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में जो भर्तियां निकली हैं उन सभी पदों के लिए अलग अलग योग्यताएं मांगी गई है, जो भी पोस्ट है उसके लिए संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएशन की डिग्री मांगी गई है. जनरल के पद के लिए 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री मांगी गई.
इसके अलावा अगर पोस्ट ग्रेजुएशन या एमबीए की डिग्री है, तो बेहतर है. इसी तरह लीगल के पद के लिए लॉ की डिग्री होनी चाहिए. एलएलएम या सिविल डिग्री भी मांगी गई है. साथ ही उम्मीदवारों की एज लिमिट 21 से 30 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयुसीमा में छूट दी जाएगी.
GIC Jobs Selection Process: सेलेक्शन प्रोसेस क्या होगी
इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के इन पदों पर सेलेक्शन के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले ऑनलाइन टेस्ट देना होगा. इसके बाद ग्रुप डिस्कशन होगा. इसमें चयनित होने उम्मीदवारों का इंटरव्यू होंगे. सबसे आखिरी में मेडिकल एग्जाम होंगे.
इस तरह ये सारी प्रोसेस पूरी करने के बाद उम्मीदवारों का इस पद के लिए चयन होगा. इन पदों पर सेलेक्ट होने वाले आवेदकों को 85000 रुपये महीने की सैलेरी तो मिलेगी ही साथ ही उन्हें कई तरह के अलाउंसेज भी दिए जाएंगे.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे