छत्तीसगढ़दुर्ग

अग्निवीर भर्ती : प्रतिभागियों का प्रशिक्षण पूरा, विधायक गजेन्द्र यादव ने दी शुभकामनायें…

दुर्ग। अग्निवीर भर्ती की तैयारी में जुटे 79 प्रतिभागियों के प्रशिक्षण पूर्ण होने पर विधायक गजेन्द्र यादव ने शुभकामनायें दी। आज सुबह मॉर्निंग विजिट प्रतिभागियों से संवाद कर रायगढ़ में होने वाले आगामी दक्षता परीक्षा में परचम लहराने हौसला बढ़ाये। जिला प्रशासन के रोजगार एवं मार्गदर्शन केंद्र द्वारा अग्निवीर भर्ती का प्रशिक्षण दिया जाता है।

रविशंकर स्टेडियम में अभ्यास के दौरान इनसे मुलाकात होने पर इन्होंने कुछ समस्या बताई थी जिसे विधायक गजेन्द्र यादव के पहल से उनकी सुविधाओ में बढ़होत्तरी की गई। दुर्ग जिले के अलग अलग क्षेत्रों के 79 प्रतिभागी जिन्होंने अग्निवीर भर्ती में लिखित परीक्षा पास करने के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु एक माह तक इन्हें आवसीय ट्रेनिंग जिला प्रशासन द्वारा प्रदान किया गया।

आज ट्रेनिंग के अंतिम दिन विधायक गजेन्द्र यादव इनसे मिलने पहुँचे और लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ने प्रेरित किये, उन्होंने सभी प्रतिभागियों से व्यक्तिगत परिचय प्राप्त कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दिए। इस दौरान उपसंचालक आर. के. कुर्रे, कोच विनोद नायर, बालकदास डाहरे उपस्थित रहे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button