
छत्तीसगढ़: पुरानी मिलाई पुलिस की तेज कार्रवाई से आरोपी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त
2 दिसंबर 2024 को पुरानी मिलाई थाना क्षेत्र के चरोदा में एक हादसा हुआ, जब एक स्कूटी सवार सुनील हरपाल को आरोपी विष्णु सोलंकी द्वारा तेज रफ्तार से वाहन चलाते हुए ठोकर मार दी। इसके बाद, आरोपी ने प्रार्थी से न केवल गाली गलौच की, बल्कि मारपीट भी की और चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद प्रार्थी ने थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिससे मामला दर्ज कर लिया गया।
आरोपी अजीत सोलंकी और विष्णु सोलंकी ने मिलकर किया हमला
मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला द्वारा आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर और नगर पुलिस अधीक्षक हरिश पाटिल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महेश कुमार ध्रुव ने अपनी टीम के साथ त्वरित कार्रवाई की।
पुलिस ने की त्वरित कार्यवाही, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने मुख्य आरोपी अजीत सोलंकी उर्फ अज्जु को गिरफ्तार कर लिया, जबकि आरोपी विष्णु सोलंकी घटना के बाद से फरार था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने और उसके साथी ने मिलकर स्कूटी सवार को एक्सीडेंट किया, फिर गाली-गलौच करते हुए मारपीट की और चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। घटना में प्रयुक्त चाकू भी आरोपी से बरामद कर लिया गया।
आरोपी के खिलाफ दर्ज किया गया 25, 27 आर्म्स एक्ट
आरोपी अजीत सोलंकी के खिलाफ 25, 27 आर्म्स एक्ट भी जोड़ा गया और उसे न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी ने प्रार्थी को पूरे परिवार के साथ चाकू से मारने की धमकी दी थी।
पुलिस कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका
इस कार्यवाही में थाना पुरानी मिलाई के उप निरीक्षक सुभाष लाल, आर. 1211 अरविंद मेढ़े, आर. 234 ईश्वर भारद्वाज, और आर. 269 विशाल सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिन्होंने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे