छत्तीसगढ़दुर्ग

युवा उत्सव का आयोजन 05 से 07 दिसम्बर तक

दुर्ग / खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रतिवर्षानुसार वर्ष 2024-25 में विकासखण्ड स्तरीय एवं जिला स्तरीय युवा उत्सव आयोजन 05 से 07 दिसम्बर तक किया जाएगा। विकासखण्ड स्तरीय दुर्ग, पाटन एवं धमधा में होने वाले युवा उत्सव के अन्तर्गत सामूहिक लोक नृत्य, सामूहिक लोक गीत, व्यक्तिगत लोक नृत्य, व्यक्तिगत लोक गीत, कहानी लेखन, चित्रकला, वक्तृत्व कला/तात्कालिक भाषण, कविता, विज्ञान मेला, हस्तशिल्प, टेक्सटाईल, कृषि उत्पाद, रॉकबैंड (केवल जिला एवं राज्य स्तर पर) की स्पर्धाये होगी।

प्रतिभागी अपना विधावार वाद्ययन्त्र एवं विधा से संबंधित सामाग्री स्वंय लेकर आएंगे। दुर्ग जिले के तीनों विकासखण्ड के युवा कलाकार अपने अपने विकासखण्ड में भाग लेने की पात्रता होगी। इस आयोजन में भाग लेने के लिए आयु वर्ग 15 से 29 वर्ष (01 जनवरी 2009 से 31 दिसम्बर 1995 जन्म तिथि वाले प्रतिभागी) तक है। अपना पंजीयन के लिए आधार कार्ड एवं मोबाइल नम्बर लेकर अपने ब्लाक के आयोजन स्थल पर लेकर पहुंचेंगे।

सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण दुर्ग से प्राप्त जानकारी अनुसार पाटन विकासखण्ड में 05 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे सेजस सेलूद में आयोजन किया जाएगा। इस क्षेत्र का स्पर्धा प्रभारी पोखन लाल साहू को बनाया गया है। विकासखण्ड दुर्ग के मानस भवन बाजार चौक पुरई में 06 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे आयोजन रखा गया है। इस क्षेत्र का स्पर्धा प्रभारी अशोक रिंगरी को बनााय गया है।

धमधा विकासखण्ड के 06 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमधा आयोजन किया जाएगा। इस क्षेत्र का स्पर्धा प्रभारी कौशलेन्द्र पटेल को बनाया गया है। इसी तरह जिला स्तरीय आयोजन 07 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे सेजस सेलूद में आयोजन रखा गया है। जिला स्तर के स्पर्धा प्रभारी पोखन लाल साहू को बनाया गया है।

प्रत्येक विधा के विकासखण्ड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी/दल जिला स्तरीय आयोजन में भाग लेंगें एवं जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्रतिभागी राज्य स्तरीय आयोजन में भाग लेंगें। राज्य स्तरीय युवा उत्सव के विजेता दल / प्रतिभागी का चयन 28 वॉ राष्ट्रीय युवा उत्सव 12 से 16 जनवरी 2025 हेतु किया जावेगा। निर्धारित समय में पहले पहुंच कर अपना मोबाइल नम्बर एवं आधार कार्ड लेकर विकासखण्ड आयोजन प्रभारी (उलइींतंजण्हवअण्पद चवतजंस पर राजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित करें) के पास जमा करें।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button