दुर्ग, छत्तीसगढ़: शराबी पति के लगातार झगड़ों और मारपीट से तंग आकर पत्नी ने हथौड़े से हमला कर पति की हत्या कर दी। इस मामले में आरोपी पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
हत्या का मामला: संक्षिप्त विवरण
नेवई भाठा निवासी गजेंद्र साहू अपनी पत्नी नीमा साहू और बच्चों के साथ रहता था। गजेंद्र अक्सर शराब के नशे में आकर अपनी पत्नी से झगड़ा करता था।
- दिनांक: 30 नवंबर 2024
रात में गजेंद्र ने नशे की हालत में पत्नी नीमा से झगड़ा किया। - दिनांक: 1 दिसंबर 2024
दोपहर 12 बजे, गजेंद्र के पिता रोहित साहू घर पहुंचे तो गजेंद्र का शव कमरे में खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला।
हत्या का खुलासा
पुलिस पूछताछ में नीमा साहू ने बताया कि वह पति के नशे और मारपीट से परेशान थी। 1 दिसंबर की सुबह करीब 6:30 बजे, गुस्से में आकर उसने लोहे के हथौड़े से गजेंद्र के सिर पर कई वार किए, जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस की कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए दुर्ग पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंद राठौर और नगर पुलिस अधीक्षक सत्यप्रकाश तिवारी के मार्गदर्शन में नेवई थाना प्रभारी आनंद शुक्ला के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
- आरोपी नीमा साहू को हिरासत में लिया गया।
- हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा आरोपी के बताने पर बरामद किया गया।
- नीमा साहू को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
पुलिस टीम का योगदान
इस कार्रवाई में निरीक्षक आनंद शुक्ला, उपनिरीक्षक खगेन्द्र पठारे, सुरेंद्र तारम, प्रआर सूरज पांडेय, आरक्षक रवि बिसाई, विकास शर्मा, चित्रंजन देवांगन और महिला आरक्षकों दीप्ति चंद्राकर एवं श्रेया राजपूत का सराहनीय योगदान रहा।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे