अपराधछत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

कुम्हारी पुलिस ने अवैध कफ सिरप की बिक्री करते दो आरोपियों को किया गिरफ्तार…

कुम्हारी, छत्तीसगढ़: कुम्हारी पुलिस ने नशीली कफ सिरप की अवैध बिक्री में संलिप्त दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 1 दिसंबर 2024 को मुखबिर की सूचना पर जंजगीरी क्षेत्र में स्थित प्रीची ढाबा के पास की गई।

मामले का संक्षिप्त विवरण

मुखबिर की सूचना के अनुसार, आरोपित संदीप सिंह और सोहेल खान बड़े पैमाने पर कुम्हारी क्षेत्र में नशीली कफ सिरप बेचने की योजना बना रहे थे। सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी जे.आर. कुरें और उनकी टीम ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया।

बरामदगी का विवरण

पकड़े गए आरोपियों के पास से निम्न वस्तुएं बरामद की गईं:

  • रिलेक्स ड्राई कफ सिरप: 35 बोतल
  • ब्लूरेक्स कफ सिरप: 11 बोतल
  • रिलेक्स कफ सिरप: 17 बोतल
  • बजाज पल्सर मोटरसाइकिल (क्रमांक: CG 04-HW-7443)

आरोपियों की पहचान

  1. संदीप सिंह (32 वर्ष)
    • पता: वावर रोड, शिव मंदिर के पास, चरोदा, थाना पुरानी भिलाई, जिला दुर्ग
  2. सोहेल खान (28 वर्ष)
    • पता: भिलाई-03, नूतन चौक, गलवा तालाब के पास, थाना पुरानी भिलाई, जिला दुर्ग

कानूनी कार्रवाई

दोनों आरोपियों को नारकोटिक्ट एक्ट की धारा 8/22 (सी) के तहत गिरफ्तार किया गया और न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में की गई।

पुलिस का बयान

कुम्हारी पुलिस ने बताया कि नशीली दवाओं के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। क्षेत्र में इस प्रकार की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button