दुर्ग। पुलिस अधीक्षक दुर्ग, जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर एवं सुश्री ऋचा मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, (यातायात) के मार्ग दर्शन तथा सतानंद विध्यराज, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) के नेतृत्व में यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा सडक दुर्घटना के मुख्य कारणों में से 01 नो पार्किग में खडे़ वाहनो पर निरंतर कार्यवाही की जा रही है।
आज दिनांक को दुर्ग के इंदिरा मार्केट, बस स्टेण्ड में नो पार्किग में खडी दो पहिया वाहनो को क्रेन से उठाकर यातायात जोन दुर्ग लाया गया और वाहन मालिको नो पार्किग की धाराओं के तहत कार्यवाही करते हुए समझाईस दी गई, साथ ही तीन पहिया एवं चार पहिया वाहनो में लॉक लगाने की कार्यवाही की गई इसी प्रकार नेशनल हाईवे में भी ऐसे ऑटो चालक जो हाईवे में मुख्य मार्ग पर वाहन खडा कर आवागमन बाधित कर रहे थे ऐसे वाहनो पर भी लॉक की कार्यवाही की गई। यातायात पुलिस द्वारा यह कार्यवाही भविष्य में निरंतर जारी रहेगा।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे