
AFCAT 2025 : भारतीय वायुसेना ने AFCAT 01/2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी 2 दिसंबर से शुरू कर दी है. वायुसेना में अफसर बनने के लिए तैयारी कर रहे युवा 31 दिसंबर तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाकर करना है. इस भर्ती अभियान के जरिए वायुसेना में 336 ऑफिसर्स की भर्ती होगी.
वायुसेना में ऑफिसर्स की भर्ती फ्लाइंग ब्रांच, ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल और नॉन टेक्निकल) ब्रांच में होगी. इसके अलावा एनसीसी स्पेशल एंट्री तहत भी फ्लाइंग ब्रांच में भर्ती होगी. इस भर्ती के माध्यम से सेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन मिलेगा. इसके लिए पुरुष और महिलाएं दोनों आवेदन कर सकते हैं.
AFCAT 2025 : एफकैट के लिए उम्र सीमा
फ्लाइंग ब्रांच- उम्मीदवारों की उम्र 1 जनवरी 2026 को कम से कम 20 साल और अधिकतम 24 साल होनी चाहिए. उम्मीदवारों का जन्म 2 जनवरी 2002 से 1 जनवरी 2006 के बीच हुआ होना चाहिए. जिन कैंडिडेट्स के पास डीजीसीए द्वारा जारी पायलेट लाइसेंस होगा, उनके लिए अधिकतम उम्र सीमा 26 साल है.
ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल और नॉन टेक्निकल)- इसके लिए उम्मीदवारों की उम्र 20 से 26 साल के बीच होनी चाहिए. उम्र सीमा की गणना 1 जनवरी 2026 से की जाएगी.
AFCAT 2025 : शैक्षिक योग्यता
फ्लाइंग ब्रांच- उम्मीदवारों को मैथ्स और फिजिक्स विषयों के साथ 12वीं कम से कम 50 फीसदी अंकों से पास होना चाहिए. साथ ही किसी भी डिसिप्लिन में 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन किया होना भी जरूरी है.
ग्राउंड ड्यूटी ब्रांच (टेक्निकल)- उम्मीदवारों को 12वीं फिजिक्स और मैथमेटिक्स विषयों के साथ 50 फीसदी अंकों से पास होना चाहिए. इसके साथ 60 फीसदी अंकों के साथ बीई/बीटेक किया होना चाहिए.
ग्राउंड ड्यूटी ब्रांच (नॉन टेक्निकल)- उम्मीदवारों को 12वीं और ग्रेजुएशन 60 फीसदी अंकों से पास होना चाहिए. अगर वेपन सिस्टम्स ब्रांच में भर्ती होना है तो 12वीं फिजिक्स और मैथ्स विषयों के साथ पास होना चाहिए. प्रत्येक विषय में 50 फीसदी अंक होने जरूरी हैं. साथ ही 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन भी किया होना चाहिए. वहीं, अकाउंट्स ब्रांच के लिए 60 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए. साथ ही बीकॉम, बीबीए (फाइनेंस में स्पेशलाइजेशन) किया होना चाहिए या CA/ CMA/ CS/ CFA क्वॉलिफाइड होना चाहिए. फाइनेंस में स्पेशलाइजेशन में बीएससी करने वाले भी आवेदन के योग्य हैं. इसके अलावा, एजुकेशन ब्रांच में जाने के लिए 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए. साथ ही पीजी डिग्री 60 फीसदी अंकों के साथ ली होनी चाहिए.
मेटरोलॉजी ब्रांच के लिए 12वीं के साथ 60 फीसदी अंकों से बीएससी (फिजिक्स और मैथमेटिक्स के साथ) भी किया होना चाहिए. या बीटेक किया होना चाहिए.
AFCAT 2025 : कितनी मिलेगी सैलरी
वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर 7वें सीपीसी के अनुसार 56100 – 177500 रुपये (लेवल-10) है. एक साल की ट्रेनिंग के दौरान हर महीने 5
वायुसेना एफकैट 2025 नोटिफिकेशन
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे