अचानक क्यों लिया काम से ब्रेक? विक्रांत मैसी को लग रहा था इस बात का डर; करीबी दोस्त ने किया खुलासा
Vikrant Massey Retirement Reason: टीवी इंडस्ट्री से निकल कर बॉलीवुड में अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाले विक्रांत मैसी ने अपने 20 साल के करियर में कई फिल्मों में काम किया, जिनमें ज्यादातर हिट रहीं. अपनी शानदार अदाकारी से हमेशा लोगों का दिल जीतने वाले विक्रांत मैसी ने हाल ही में काम से ब्रेक लेने का फैसला किया है.
जिसने सभी को हैरान और परेशान कर दिया है. ‘छपाक’, ‘हसीन दिलरुबा’, ’12वीं फेल’ और ‘द साबरमती रिपोर्ट’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम करने वाले विक्रांत का इतनी जल्दी सिनेमा को अलविदा क्यों कह रहे हैं? ये सवाल इस वक्त हर किसी के मन में बार-बार आ रहा है. उनके यूं अचानक ब्रेक लेना किसी को समझ नहीं आ रहा है.
इसको लेकर कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं और कुछ ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि शायद विक्रांत ने ओवर एक्सपोजर से बचने के लिए ये फैसला लिया हो. उनका मानना है कि विक्रांत के लिए अपनी अगली फिल्म का ऐलान करने का यह एक बेहतरीन तरीका हो सकता है. विक्रांत अपनी फिल्म की रिलीज के बाद चर्चा में आए, जब उन्होंने सोमवार को एक पोस्ट शेयर कर अपने फैंस का धन्यवाद किया.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे