बेवफा सनम ने धोखा दिया, मैं मरने जा रहा हूं, पुलिस ने पकड़ा


बेवफा सनम ने धोखा दिया: जिले के फिंगेश्वर थाना में मोबाइल फोन से प्यार का इजहार करने वाले युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पीड़ित महिला ने फिंगेस्वर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि ग्राम बासीन निवासी कमलनारायण सोनी उसे बदनाम और बेइज्जत करना चाहता था. इसलिए कई दिनों से आते-जाते समय घूरता और पीछा करता था.
युवक चोरी छुपे मोबाइल फोन से फ़ोटो खींच कर अपने व्हाट्सएप स्टेटस में डाल कर यह लिखता था कि “आज मैं मरने जा रहा हूँ, बेवफा सनम तुमने मुझे शादी करूँगी करके धोखा दिया है, मेरे जीवन को नरक में डाल दिया है“. इस तरह लिखकर बदनाम करने की कोशिश करता था.
पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत फिंगेश्वर थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए धारा 509(ख) भादवि के तहत अपराध दर्ज किया. मामला महिला अपराध से संबंधित होने की वजह से उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाया गया. उसके बाद स्पेशल टीम बनाकर आरोपी कमलनारायण सोनी की तलाश शुरू की गई.
आज पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है. मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है. आरोपी के खिलाफ अपराध सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.