भिलाई नगर – भिलाई स्टील प्लांट क्षेत्र के सेक्टर 4 बोरिया मार्केट में आधुनिक और पूरी तरह से स्वच्छ सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। यह जिले में पहला शौचालय है, जो बायोडिग्रेडेबल, प्रदूषण मुक्त और पूरी तरह से आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। इस शौचालय का निर्माण स्वच्छ भारत मिशन के तहत किया जा रहा है।
बोरिया मार्केट में शौचालय की जरूरत
बोरिया मार्केट के पास सार्वजनिक शौचालय की कमी की वजह से वहां आने-जाने वाले नागरिकों, व्यापारियों और भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। खासकर, यहां कार्यरत ठेका कर्मचारी, वाहन चालक और ट्रक/डंपर ऑपरेटर को यह समस्या थी। अब इस समस्या का समाधान किया जा रहा है।
आधुनिक शौचालय निर्माण की पहल
नगर निगम भिलाई के अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस शौचालय के निर्माण के लिए कई बार प्रयास किए थे, लेकिन स्थानीय विरोध के कारण कार्य में रुकावट आई थी। आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में इस परियोजना को अंतिम रूप दिया गया और भिलाई स्टील प्लांट एवं पुलिस बल के सहयोग से निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया।
सभी की सहमति से हुआ कार्य प्रारंभ
स्थानीय व्यापारियों और लोगों से समझौता करने के बाद, और सबकी सहमति से लेआउट तैयार कर निर्माण कार्य शुरू किया गया। इस शौचालय में 10 सीटें होंगी और यह पूरी तरह से स्वच्छता मानकों के अनुरूप होगा।
शौचालय निर्माण में प्रशासन की सक्रिय भूमिका
इस कार्य में ज़ोन आयुक्त कुलदीप गुप्ता, अभियंता बसंत साहू और दीपक देवांगन, भिलाई स्टील प्लांट के अतिक्रमण हटाओ दल के साथ भट्टी थाने से पुलिस बल भी शामिल था। सभी ने मिलकर इस आवश्यक परियोजना को सफलतापूर्वक लागू किया।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे