मोदी जी अमित शाह कौन सा मोबाईल इस्तेमाल करते हैं?
खास बात है कि ये मिलिट्री फ्रीक्वेंसी बैंड पर काम करते हैं, इसलिए इन फोन्स को ट्रेस नहीं किया जा सकता है। न ही ये हैकिंग का शिकार हो पाते हैं।
मोदी जी अमित शाह कौन सा फोन सा इस्तेमाल करते हैं कभी आपने सोचा है और वह उससे किस तरह संवाद करते होंगे? आइए जानते हैं:
पीएम मोदी को बीते कुछ सालों में अमेरिकी टेक कंपनी ऐप्पल (Apple Inc.) के विभिन्न मॉडल्स के साथ अलग-अलग मौकों पर देखा गया है। साल 2018 में वह चीन और दुबई के दौरों पर उन्हें ऐप्पल आईफोन 6 सीरीज के साथ देखा गया था। जानकारी के मुताबिक, चूंकि वह वैश्विक नेता हैं इसलिए सुरक्षा कारणों से वह स्मार्टफोन यूज नहीं कर सकते। हालांकि, वह जिस फोन को इस्तेमाल करते हैं, उसमें कुछ स्पेशल सॉफ्टवेयर होते हैं।
लोगों के बीच पीएम ने अपने फोन का इस्तेमाल अधिकतर मौकों पर सिर्फ तस्वीरों और सेल्फियां लेने के लिए ही किया है। बताया जाता है कि वह सैटेलाइट या फिर रैक्स (RAX: रेस्ट्रिक्टेड एरिया एक्सचेंज) वाले फोन्स यूज करते हैं, जो कि खासतौर पर उनके जैसे वीआईपी लोगों के लिए ही बनाए जाते हैं।
बाकी अन्य कम्युनिकेशन के लिए उनका सारा संवाद प्रिंसिपल सेक्रेट्री के जरिए होता है, जिनके पास एनक्रिप्टेड मोबाइल फोन होता है, जो कि नवरत्न पीएसयू भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड द्वारा बनाया गया है। खास बात है कि ये मिलिट्री फ्रीक्वेंसी बैंड पर काम करते हैं, इसलिए इन फोन्स को ट्रेस नहीं किया जा सकता है। न ही ये हैकिंग का शिकार हो पाते हैं। एनटीआरओ और डायटी सरीखी एजेंसियां लगातार इनकी निगरानी करती हैं।
वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जून 2019 में एप्पल का एक्स एस मॉडल यूज किया करते थे। वह इसके जरिए अपना काम और टीम के साथ कनेक्ट हुआ करते थे। हालांकि, उनके पास मौजूदा समय में कौन सा फोन है? यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है।
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान दो स्मार्टफोन यूज करते हैं, जिसमें एक आईफोन है, जबकि दूसरा- एंड्रॉइड डिवाइस है। यही नहीं, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते और बीजेपी नेता मनोज तिवारी भी नए स्मार्टफोन्स और टेक्नोलॉजी के साथ कदमताल मिलाकर चलना पसंद करते हैं। ये सारे नेता सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहते हैं।
इतना ही नहीं, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ब्लैकबेरी, जर्मन चांसलर अंजला मर्कल कुछ साल पहले नोकिया 6260 स्लाइड और ब्लैकबेरी जे10 यूज किया करती थीं। पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ भी आईफोन्स, सैमसंग और ब्लैकबेरी के फोन चलाया करते थे। वहीं, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दावा करते थे कि उनके पास कोई भी फोन नहीं है और अगर वह फोन रखेंगे तो हर समय वह बजता ही रहेगा। कहा जाता है कि उत्तर कोरिया के शासक किम जॉन्ग उन के पास ताइवानी कंपनी एचटीसी का स्मार्टफोन रह चुका है।