आज दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर ने अपने विधानसभा क्षेत्र दुर्ग ग्रामीण के भाजपा साथियों एवं समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिष्ठित नागरिकों के साथ “द साबरमती रिपोर्ट” फ़िल्म चंद्रा मौर्या टॉकीज में देखकर गोधरा कांड के दिवंगतो को नमन किया।
द साबरमति रिपोर्ट 2002 के दुर्भाग्यपूर्ण और क्रूर गोधरा ट्रेन अग्निकांड के सच को परत-दर-परत खोलने का सशक्त दस्तावेज़ है। आप सभी इस फिल्म को ज़रुर देखें। छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार ने इस फिल्म को टैक्स फ्री किया है। मैं इस फिल्म की पूरी टीम को बधाई देता हूँ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप प्रितपाल बेलचंद्न ,जिला मंत्री रोहित कुमार साहू उतई मंडल अध्यक्ष फत्ते लाल वर्मा रिसाली मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र शेंडे अंजोरा मंडल अध्यक्ष गिरेश साहू,महामंत्री राजू जंघेल सोनू राजपूत युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रवीण यदु फलेंद्र राजपूत वरिष्ठ भाजपा नेता चंदू देवांगन रूपेश कुमार भाजयुमो अध्यक्ष प्रवीण यदु फलेंद्र सिंह राजपूत रूपेश पारख सतीश चंद्राकर चंदू देवांगन दानेश्वरी देशमुख हरीश यादव लक्ष्मीनाराय साहू हूबी लाल सोहन रिगरी डीकेश वर्मा नरेन्द्र साहू कारण सेन चिंटू सिंहा भीमसेन सिन्हा,
हरीश यादव लोकेश देवांगन,हुबलाल चंद्राकर,नीलम गड़े, धनश्याम चंद्राकर बिमला कांमडे संगीता रजक, लता सोनवानी, वैभव देवांगन,सुनती वर्मा, ममता चंद्राकर शीलता रातें भीष्म देवांगन, दुर्गा सेन राजूलाल साहू मंशा भारती लुकेश्वरी साहू गिरिश शर्मा पूनम सपहा छाया पार्षद दुर्गेश साहू विक्की सोनी पार्षद धर्मेंद्र भगत विनय जैन मोनू चौधरी राहुल देवांगन संजय कुमार, उपस्थित रहे।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे