सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र में भारतीय संविधान को अपनाने के उपलक्ष्य में संविधान दिवस (राष्ट्रीय संविधान दिवस) मनाया गया। देश में आज 75 वां संविधान दिवस मनाया गया, इसी क्रम में बीएसपी बिरादरी ने भी 26 नवंबर 2024 को इस्पात भवन में संविधान दिवस मनाया।
इस अवसर पर इस्पात बिरादरी के प्रमुख के रूप में निदेशक प्रभारी (सेल-बीएसपी) अनिर्बान दासगुप्ता ने संविधान के प्रति शपथ दिलाई। इस अवसर पर संयंत्र के कार्यपालक निदेशक प्रभारी (वर्क्स) अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डॉ अशोक कुमार पंडा, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार,
कार्यपालक निदेशक (माइंस) बी के गिरी, कार्यपालक निदेशक (एम एंड एचएस) डॉ. एम रवींद्रनाथ, कार्यपालक निदेशक (प्रचालन) राकेश कुमार और मुख्य महाप्रबंधक (रावघाट) अरुण कुमार सहित मुख्य महाप्रबंधकगण, महाप्रबंधकगण, बीएसपी-ऑफिसर्स एसोसिएशन के सदस्य, यूनियन प्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में कार्मिक उपस्थित थे।
इस अवसर पर भारतीय संविधान की प्रस्तावना पढ़ी गई और अनिर्बान दासगुप्ता ने सभी को भारतीय संविधान के प्रति शपथ दिलाई कि वे एक ऐसे भारत का निर्माण करने के लिए मिलकर काम करेंगे जो वास्तव में हमारे संविधान में निहित आदर्शों को प्रतिबिंबित करता हो। बीएसपी बिरादरी के सदस्यों ने भारतीय संविधान का पालन करने और अपनी पूरी क्षमता से देश की सेवा करने का दृढ़ संकल्प लिया।
यह उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय संविधान दिवस जिसे ‘संविधान दिवस’ के रूप में भी जाना जाता है, हमारे देश में हर साल 26 नवंबर को भारत के संविधान को अपनाने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। 26 नवंबर 1949 को, भारत की संविधान सभा ने भारत के संविधान को अपनाया, जो 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ और देश के लोकतांत्रिक ढांचे की नींव रखी गई।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे