कैरियररोजगार

CTET Admit Card 2024: दिसंबर में है सीटीईटी परीक्षा, एडमिट कार्ड पर जानें लेटेस्ट अपडेट, ctet.nic.in पर होगा जारी

CTET Admit Card 2024: किसी भी स्कूल में शिक्षक के तौर पर नियुक्ति के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पास करना अनिवार्य है. शिक्षक भर्ती परीक्षा केंद्रीय और राज्य, दोनों स्तरों पर आयोजित की जाती है. जिन अभ्यर्थियों ने इस साल सीटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वह ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर एडमिट कार्ड से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स चेक कर सकते हैं.

सीटीईटी परीक्षा 14 दिसंबर 2024 को होगी. सीबीएसई हर साल सीटीईटी परीक्षा का आयोजन करता है (CBSE CTET Exam). केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अभी तक सीटीईटी एडमिट कार्ड डेट की कोई सूचना नहीं दी है. लेकिन माना जा रहा है कि सीबीएसई जल्द ही सीटीईटी 2024 एडमिट कार्ड जारी कर देगा.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सीटीईटी परीक्षा एडमिट कार्ड 10-12 दिसंबर 2024 के बीच जारी किए जा सकते हैं. उम्मीदवारों को सीटीईटी 2024 एडमिट कार्ड में दर्ज हर डिटेल अच्छी तरह से चेक करने की सलाह दी जाती है.

CTET 2024 Date and Timing: सीटीईटी परीक्षा कितने बजे होगी?

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 14 दिसंबर, 2024 को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) का आयोजन करेगा (CTET 2024 Date and Timing). सीटीईटी परीक्षा 2 पालियों में होगी. सीटीईटी 2024 की पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगी. सीटीईटी पेपर 2 सुबह की पाली में और पेपर 1 शाम की पाली में होगा.

How to Download CTET 2024 Admit Card: सीटीईटी एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

सीटीईटी 2024 एडमिट कार्ड (CTET 2024 Admit Card Download) जारी होने के बाद उसे नीचे लिखे स्टेप्स के जरिए डाउनलोड किया जा सकेगा-

1- सीटीईटी परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर विजिट करना होगा.

2- फिर वेबसाइट के होमपेज पर ‘केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) हॉल टिकट लिंक’ पर क्लिक करना होगा.

3- इसके बाद लॉगिन क्रेडेंशियल एंटर करने होंगे. इतना करते ही आपको एक नई विंडो पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा.

4- सीटीईटी 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.

5- फ्यूचर रेफरेंस के लिए सीटीईटी 2024 हॉल टिकट का प्रिंटआउट निकालकर रख लें.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button