छत्तीसगढ़भिलाई

बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-10 “टीसीएस रूलर आईटी क्विज नेशनल फाइनल 2024” में बना विजेता…

भिलाई – टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज की ओर से नेशनल रूरल आईटी क्विज का आयोजन 21 नवम्बर 2024 को बैंगलुरु में किया गया, जिसमें देश के 10 राज्यों के क्षेत्रीय फाइनलिस्ट विजेता विद्यार्थियों ने भाग लिया था। आईटी क्विज में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए, भिलाई के बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर – 10 ने प्रतियोगिता में विजेता का ख़िताब हासिल कर 1 लाख रूपए की शिक्षा स्कॉलरशिप राशी जीता और शहर का नाम रौशन किया।

14 वर्षीय छात्र तनिष कुमार साहू 21 नवंबर, 2024 को बेंगलुरु टेक समिट के दौरान आयोजित 25वें टीसीएस ग्रामीण आईटी क्विज के राष्ट्रीय चैंपियन बनकर उभरे हैं। कंप्यूटर साइंस के व्याख्याता आशीष कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में विद्यालय के कक्षा 9 वी के छात्र तनिष कुमार साहू विजेता बने।

बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर – 10 की प्रधानाचार्य श्रीमती सुमिता सरकार ने बताया, कि विद्यालय इस प्रतियोगिता में गत वर्ष भी विजेता बना था एवं इससे पूर्व भी एक बार विजेता एवं एक बार उपविजेता रहा चुका है। टीसीएस ने विजेता और उपविजेता छात्रों को क्रमशः 1,00,000 रुपये और 50,000 रुपये की शिक्षा छात्रवृत्ति से सम्मानित किया। तनिष ने कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद टीसीएस से 1,00,000 रुपये की शैक्षिक छात्रवृत्ति हासिल कर खिताब अपने नाम किया।

विदित हो कि कर्नाटक सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी, बीटी और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में भारत के कई शहरों से 5.6 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया था। नेशनल फाइनल में पांच आकर्षक खंडों के माध्यम से छात्रों के तकनीकी ज्ञान का मूल्यांकन किया गया। दस क्षेत्रीय फाइनलिस्ट ने नेशनल फाइनल के लिए अर्हता प्राप्त की।

इस प्रतियोगिता के विजेताओं को कर्नाटक के उच्च शिक्षा मंत्री एम सी सुधाकर और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री एन एस बोसराजू और टीसीएस बेंगलुरु के क्षेत्रीय प्रमुख सुनील देशपांडे सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button