अन्‍यछत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

भिलाई इस्पात संयंत्र में पर्यावरण जागरूकता माह का शुभारम्भ…

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र में 19 नवंबर 2024 से 18 दिसंबर 2024 तक पर्यावरण जागरूकता माह मनाया जा रहा है। संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने 19 नवंबर 2024 को इस्पात भवन में आयोजित समारोह में कार्यपालक निदेशकों और वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में आसमान में गुब्बारे छोड़कर पर्यावरण जागरूकता माह का शुभारम्भ किया।

इसके पश्चात निदेशक प्रभारी श्री दासगुप्ता ने उपस्थित सभी लोगों को मिशन लाईफ की शपथ दिलाई और भिलाई बिरादरी को संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए श्री दासगुप्ता ने कहा कि पर्यावरण जागरूकता माह पृथ्वी की सुरक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दोहराने के लिए मनाया जा रहा है।

हमारे इस्पात संयंत्र में पर्यावरण संरक्षण चुनौतीपूर्ण और आवश्यकता दोनों है। इस्पात निर्माण कार्य ऊर्जा-गहन हैं और उत्सर्जन उत्पन्न करते हैं, जिससे वायु और जल प्रदूषण, अपशिष्ट प्रबंधन जैसी चुनौतियाँ उत्पन्न होती हैं। उन्होंने कहा कि नियामक अनुपालन के साथ-साथ जनसमुदाय को अनुकूल वातावरण प्रदान करने के लिए पर्यावरण का संरक्षण करना अधिक महत्वपूर्ण है।

श्री दासगुप्ता ने कहा कि हमने स्टैक और वातावरण में उत्सर्जन को कम करने, जल पुनर्चक्रण को बढ़ाने और व्यापक वृक्षारोपण अभियान चलाने जैसे क्षेत्रों में काफी प्रगति की है। उन्होंने कहा कि अपशिष्ट प्रबंधन एक महत्वपूर्ण चुनौती बना हुआ है, लेकिन यह पुनर्चक्रण और पुनः उपयोग के अवसर भी प्रदान करता है।

जैसे निर्माण क्षेत्र में स्लैग का उपयोग और उत्पादन प्रक्रियाओं में स्लज को पुर्न-उपयोग में लाना। श्री दासगुप्ता ने कहा कि सस्टेनेबिलिटी के लिए हमारी व्यापक प्रतिबद्धता के तहत हमने कार्बन डाइ आॅक्साइड उत्सर्जन को कम करने के लक्ष्य के साथ डी-कार्बोनाइजेशन परियोजनाएं शुरू कर दी हैं। उन्होंने कहा कि एक स्वच्छ और हरित पर्यावरण के लिए हमारे टाउनशिप में म्युनिसिपल वेस्ट का सतत प्रबंधन भी जरूरी है।

पर्यावरण जागरूकता माह, हमें अपनी उपलब्धियों पर विचार करने, चुनौतियों को स्वीकार करने और पर्यावरणीय प्रभावों को कम करने के लिए अपने प्रयासों को जारी रखने की प्रतिबद्धता को दर्शाता हैं। श्री दासगुप्ता ने कहा कि आइए हम इस अवसर का उपयोग अपने संयंत्र, टाउनशिप और अपने देश के लिए एक हरित भविष्य के निर्माण की दिशा में एक-दूसरे को शिक्षित करने, नवाचार करने और प्रेरित करने के लिए करें।

पर्यावरण जागरूकता माह के तहत आज से प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम का समापन 18 दिसंबर 2024 को होगा। सिंटर प्लांट-3 मशीन-1 क्षेत्र में कार्यपालक निदेशक प्रभारी (वर्क्स) अंजनी कुमार तथा मुख्य महाप्रबंधकों द्वारा आज पौधे रोपे गए।

पर्यावरण जागरूकता माह के तहत निबंध लेखन, ड्राइंग और पेंटिंग प्रदर्शनी, हमारी भूमि-हमारा भविष्य पर वाद-विवाद, वृक्षारोपण और मिशन लाईफ की शपथ, बाजारों में नो पॉलीथिन अभियान, कैंटीन और क्लबों में खाद्य अपव्यय को कम करने के बारे में जागरूकता, संयंत्र के विभिन्न विभागों और शाॅप्स में पर्यावरण रैलियां, पोस्टर प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी, विभिन्न दुकानों, बाजारों, स्कूलों में नुक्कड़ नाटक तथा 8 दिसंबर 2024 को जेएलएनएच से इस्पात भवन तक मैराथन जैसी गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

पर्यावरण जागरूकता माह के उद्घाटन समारोह में कार्यपालक निदेशक प्रभारी (वर्क्स) अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं)एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) ए के चक्रवर्ती, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डॉ अशोक कुमार पंडा, कार्यपालक निदेशक (खदान) बिपिन कुमार गिरी, कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ एम रवींद्रनाथ, कार्यपालक निदेशक (एसएसपी) पी के सरकार, कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) सुश्री निशा सोनी, सेफी चेयरमेन व ओए-बीएसपी के अध्यक्ष एन के बंछोर, महासचिव परविंदर सिंह, महाप्रबंधक प्रभारी (पर्यावरण प्रबंधन) सुश्री उमा कटोच, महाप्रबंधक (पर्यावरण प्रबंधन) के प्रवीण व संजय कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

पर्यावरण प्रबंधन विभाग की महाप्रबंधक प्रभारी श्रीमती उमा कटोच ने अपने स्वागत भाषण में पर्यावरण जागरूकता माह समारोह के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी। महाप्रबंधक (प्रबंधन) संजय कुमार ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button