छत्तीसगढ़दुर्ग

वार्ड 26 में मंगल भवन का होगा जीर्णोद्धार – विधायक गजेन्द्र यादव ने किया भूमिपूजन…

दुर्ग। वार्ड 26 के नागरिकों के लिए अच्छी खबर है। वार्ड में स्थित पुराने मंगल भवन का जीर्णोद्धार किया जायेगा। विधायक गजेंद्र यादव, पार्षद ओमप्रकाश सेन ने वार्ड नागरिको की उपस्थिति में भूमिपूजन किये। इस दौरान पचरीपारा वार्ड के नागरिकों ने विधायक गजेन्द्र यादव का भव्य स्वागत किये और उनके साथ बैठकर वार्ड में विकास कार्य को लेकर चर्चा किये।

वार्ड क्र.28 में स्थित यादव मंगल भवन का 20 लाख की लागत से जीर्णोद्धार किया जाना है जिसका भूमिपूजन हुआ। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक यादव ने कहा कि आपके मांग के अनुरूप कार्य करना हमारी जिम्मेदारी है। शहर के सभी वार्ड में प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जा रहा है। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन में सड़क, नाली, बिजली, पानी जैसे मुलभुत सुविधाओं को दुरुस्त करने दुर्गवासियों को सौगात दिए है।

वार्ड 26 में मंगल भवन का होगा जीर्णोद्धार - विधायक गजेन्द्र यादव ने किया भूमिपूजन...

उल्लेखनीय है की विधायक गजेन्द्र यादव के मॉर्निंग विजिट में वार्ड भ्रमण के दौरान पचरीपारा के नागरिकों ने बरसों पुराने बने भवन जर्जर हो चुका है, जिसमें वार्ड के रहवासी सुख दुख के आयोजन वहां करते। भवन का संधारण कराने मांग किये थे। विधायक गजेन्द्र ने मौके पर इंजिनियर को बुलाकर प्राक्लन तैयार कराये थे।

अब भवन के संधारण के लिए भूमिपूजन होने से नागरिकों की मांग पूरी होगी। जर्जर हो रहे भवन के खिड़की, दरवाजे और बैठक हॉल का संधारण होने से सामाजिक आयोजन में सहूलियत मिलेगी। धूप व बारिश के सीजन में भी कार्यक्रम आयोजित किये जा सकेंगे।
इस दौरान किशन सिंह यादव, अमर सिंह यादव, द्वारिका यादव, पुनीत यादव, छन्नू यादव, दादूअहीर,भूपेंद्र यादव, गिरीश यादव, दिनेश यादव सहित वार्ड के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button