जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति(दिशा) की बैठक 21 नवम्बर को
दुर्ग / जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सांसद विजय बघेल की अध्यक्षता में 21 नवम्बर को जिला पंचायत के सभाकक्ष में दोपहर एक बजे आयोजित की गई है। बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, दीनदयाल उपाध्याय-ग्रामीण कौशल्य योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, सांसद आदर्श ग्राम योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना,
परम्परागत कृषि विकास योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन एजेंसी योजना, राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-प्रति वृंद अधिक फसल, अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन 2.0, प्रधानमंत्री आवास योजना (सभी के लिए आवास-शहरी), स्वच्छ भारत मिशन शहरी, राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधान कार्यकम,
राष्ट्रीय पशुधन मिशन, राष्ट्रीय गोकुल मिशन, डेयरी विकास के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम, एकीकृत बाल विकास योजना, बाल संरक्षण एवं सुरक्षा योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, महिला संरक्षण एवं सुरक्षा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यकम, स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण 1.0, स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण 2.0, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना,
एकीकृत वाटरशेड प्रबंधन, प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण-प्र.मं.पोषण (मध्यान्ह भोजन योजना), समग्र शिक्षा, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना, प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना, सुगम्य भारत अभियान-एक्सेसिविलिटी इंडिया अभियान प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम,
डिजीटल इंडिया-सार्वजनिक इंटरनेट एक्सेस कार्यकम- प्रत्येक ग्राम पंचायत सामान्य सेवा केन्द्र प्रदान करना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम का कार्यान्वयन, ई-श्रम पोर्टल इत्यादि बिन्दुओं पर समीक्षा की जाएगी। संबंधित अधिकारियों को विभागीय जानकारी के साथ उक्त बैठक में उपस्थिति सुनिश्चित करने कहा गया है।
जिला चिकित्सालय दुर्ग की जीवनदीप समिति कार्यकारिणी सभा की बैठक 19 नवम्बर को
दुर्ग / जिला चिकित्सालय दुर्ग की जीवनदीप समिति कार्यकारिणी सभा की बैठक समिति की अध्यक्ष एवं कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में 19 नवम्बर 2024 को शाम 4 बजे जिला चिकित्सालय दुर्ग के टेलीमेडिसीन कक्ष में आयोजित की गई है। बैठक की एजेण्डानुसार विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी। समिति से संबंधित अधिकारियों को बैठक में उपस्थिति सुनिश्चित करने कहा गया है।
आयुष्मान कार्ड दस्तक:आयुष्मान कार्ड बनाने घर-घर पहुचेगी टीम,छुटे हुए परिवार का होगा सर्वे,
घर बैठे बनवा सकते है आयुष्मान कार्ड,डोर-डोर अभियान से लोगो को मिलेगी सुविधा
दुर्ग । नगर पालिक निगम।जिला कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के आदेश पर कमिश्नर सुमित अग्रवाल के निर्देश में कल से डोर टू डोर अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे. ताकि आर्थिक कमी की वजह से कोई भी व्यक्ति उपचार से वंचित न रहे.जिला एवं निगम प्रशासन की पहल से अधिकारी/कर्मचारी घर-घर जाकर गरीबों को इस योजना का लाभ पहुंचा रहे हैं.
घर घर आयुष्मान कार्ड बनवाने की सुविधा दी जा रही है. ताकि छुटे हुए शहर क्षेत्र के लोग भी आसानी से इस योजना का लाभ ले सके.राज्य में प्राथमिकता वाले राशन कार्डधारक परिवारों को प्रति परिवार 5 लाख रुपये तक की निःशुल्क इलाज की सुविधा दी जा रही है. वहीं अन्य राशन कार्डधारकों को भी प्रति परिवार 50 हजार रुपये तक की चिकित्सा सुविधा दी जा रही है।
बता दे कि दीनदयाल अन्त्योदय योजना- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की टीम द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु सोमवार से शहर के 60 वार्डों में अलग अलग चरणों में घर घर पहुँच कर सर्वे किया जाएगा तथा डोर टू डोर आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। इसके तहत प्रथम चरण में 17 वार्डों में जहाँ सबसे अधिक आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु लंबित है।
वहाँ घर घर सर्वे का कार्य शुरू किया जा रहा है। इन 17 वार्डों में दिनांक 18 से 22 नवंबर तक सर्वे करके आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। ऐसे लोग जिनका आयुष्मान कार्ड नही बना है अथवा अपडेट नही हुआ है वे सर्वे के दौरान आयुष्मान कार्ड अपडेट करा सकते है एवं नवीन आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। इसके साथ ही 17 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नागरिक भी अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है।
जानिए… 18 से 22 नवंबर किन किन वार्डो पहुचेगी डोर टू डोर अभियान आयुष्मान कार्ड अभियान..
1,बोरसी वार्ड नंबर 52,
2,कचहरी वार्ड 39
3,पोटियाकला उत्तर वार्ड 53
4,पोटिया कला दक्षिण वार्ड 54
5,केलाबाड़ी वार्ड 41
6,सिकोला भाठा उत्तर वार्ड 16
7,उरला पूर्व वार्ड 58
8,औधोगिक नगर वार्ड 17
9 कातुलबोड़ उत्तर वार्ड 59
10,तकिया पारा वार्ड 8
11,शिव पारा, वार्ड 34
12,शहीद भगत सिंह दक्षिण वार्ड 19
13,नया पारा वार्ड 1
14,पद्मनाभपुर पूर्व वार्ड 46
15,मोहन नगर पूर्व वार्ड 13
16,बोरसी उत्तर वार्ड 51 एवं
17,तितुरडीह वार्ड 21 में घर घर पहुँचकर पात्र हितग्राहियों की जानकारी जुटाकर लोगो के तुरंत आयुष्मान कार्ड बनाने की कार्रवाही की जायेगी।
यूथ सिख सेवा समिति भिलाई की कोर कमेटी एवं सदस्यों की
परिचयात्मक बैठक रामनगर स्थित एक सभागार में अध्यक्ष इंदरजीत सिंघ छोटू जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इसमें समिति के पांच बिन्दुओं के अलावा सभी सदस्यों ने अपने अपने सुझाव रखें। इस दौरान अध्यक्ष इंदरजीत सिंघ छोटू जी ने सभी को मिले अपने दायित्वों को पूरी जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करने कहा।
इस दौरान उन्होंने समाज के उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल एवं शिक्षा पर अधिक फोकस समिति करेगी। अब जल्द ही समिति का बैंक एकाउंट एवं क्यूआरकोड शुरू होने जा रहा है। समिति जो कर रही है, वह सेवा का कार्य है, जिसमें आप सबकी सहभागिता जरूरी है। विवाह योग्य युवक युवतियों के रजिस्टे्रशन फार्म सभी गुरूद्वारा प्रबंधन कमेटियों के कार्यालयों में उपलब्ध है।
जो भी जरूरतमंद है वह वहां से फार्म लेकर उसे भरकर जमा करें, उसके बाद कोर कमेटी उसके विषय में निर्णय करेगी और बैशाखी पर्व के बाद विवाह तिथि की घोषणा करके दस से लेकर 50 जोडों का विवाह समिति करायेगी। विवाह में उन्हें किन सामानों को देना है, उसको भी कोर कमेटी इस संबंध में अपना निर्णय लेगी, वही लंगर का पूरा खर्चा समिति करेगी और नवविवाहिता को समिति अपनी ओर से सिलाई मशीन भी देगी।
इसके अलावा खेल में राष्ट्रीय, अंर्तराष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय के साथ ही जिला स्तरीय खेलों में अपनी अच्छी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे है, उनको चिन्हांकित करना है, जो प्रतिभावान तो हैं लेकिन आर्थिक आभाव के कारण वह खेल में आगे नही बढ़ पा रहे है, उन्हें चिन्हांकित करके उनकी मदद करके उन्हें आगे बढाना है, उनको जूते, ट्रेकसूट व जो भी खेल सामग्री है वह समिति उनको उपलब्ध करायेगी। इसी तरह समाज के ऐसे लोग जो आर्थिक रूप से कमजोर है, उनके शिक्षा का खर्च भी समिति वहन करेगी उनको कपडे, कॉपी पुस्तकों से लेकर सभी प्रकार की सामग्री समिति प्रदान करेगी।
वहीं उच्च शिक्षा के लिए जिसमें आईएएस, आईपीएस, इंजीनियरिंग जैसे बड़े कोर्स के लिए भी समिति पहल कर जरूरत मंद छात्रों को चिन्हांकित करके उन्हें भी आर्थिक मदद प्रदाय किया जायेगा ताकि ऐसे होनहार छात्र ऊंचे स्तर पर पहुंचकर समाज का नाम रौशन कर सके और समाज को कुछ दे सके। नशा मुक्ति के लिए भी समिति कार्य करेगी और ऐसे
लोगों को भी चिन्हांकित करेगी, जिससे वह नशा छोड़कर समाज के मुख्य धारा से जुड़ सके।
उन्होंने अपील किये कि लोग लाईफ टाईम मेंबर बने। साधारण सदस्य बने, अब तक समिति में एक हजार से अधिक सदस्य बनाये जा चुके हैं। सिक्ख समाज से जुडा हर व्यक्ति हर महिने दो सौ एवं अपनी क्षमता के अनुसार उससे अधिक राशि समिति को प्रदान कर सकते है। पूरी पारदर्शिता के साथ हमारी समिति कार्य कर रही है, किसी भी प्रकार का लेन देन बैंक के माध्यम से उसका ट्रांस्जेक्शन एवं चेक के माध्यम से होगा।
दुर्ग भिलाई में गुरूद्वारों के डेव्हलपमेंट पर भी समिति अपना सहयोग प्रदान करेगी। अभी हाल ही में केम्प एक व खुर्सीपार में बेबे नानकी गुरूद्वारा में भी कारसेवा कर सहयोग किया गया है। बच्चों में गुरूमुखी का अधिक से अधिक प्रचार और ज्ञान हो इसके लिए समर केम्प लगाये जायेंगे। समिति अपने पाँच उद्देश्यों को लेकर जिस प्रण के साथ आगे बढ रही है, उसे आगे बढाने में सभी के सहयोग एवं मदद की अपेक्षा करता हूं।
बैठक में अध्यक्ष इंदरजीत सिंघ छोटू, जसवंत सिंघ सैनी, मलकीत सिंघ, रंजित सिंघ, हरनेक सिंघ सैनी, करमजीत सिंघ बेदी, पवितर सिंघ, सरवन सिंघ सम्मी, विक्रम सिंघ, सोम सिंघ, मनमीत सिंघ बेदी, हरपाल सिंघ, गुरप्रीत सिंघ हंस, मंजीत सिंघ, अवतार सिंघ, जसदेव सिंघ जब्बल, निर्मल सिंघ धारीवाल, इंदरजीत सिंघ सैनी, जसबीर सिंघ वेगल, तरलोचन सिंघ सिद्धू , मनजीत सिंघ, मनीष सहरन, हरप्रीत भाटिया, जसविंदर सिंघ, एच.पी. सिंघ उप्पल, गुरमित सिंघ, परमजीत सिंघ गिल, निशांत सिंघ, रानी कौर जी , सरवजीत कौर जी , निर्मल सिंघ जी, सलबिंदर कौर जी, मेरिक सिंघ जी, दलबीर कौर जी, संतोष कौर जी, कमलजीत कौर जी, कुलवंत कौर जी, परमजीत कौर जी, रसपाल कौर जी ,अमन सिंघ जी, अर्चना कौर जी, परमजीत सिंघ जी, धरमवीर सिंघ जी, हरजिंदर सिंघ जी, कपिल देव संगोत्रा जी और समिति के अन्य सभी सदस्य शामिल थे।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे