छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

थाना भिलाई नगर: अमित जोश को संरक्षण देने वाले डी. संतोष राव गिरफ्तार….

भिलाई – प्रार्थी रमनजीत सिंह पिता अवतार सिंह उम्र 30 साल साकिन जेएमक्यु, कालोनी क्वाटर 07 विश्वामपुर जिला सूरजपुर द्वारा दिनांक 26.06.2024 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि, दिनांक 26.06.2024 की रात्रि करीबन 01.20 बजे घटनास्थल सेक्टर 10 पुलिया के पास सेन्ट्रल एवेन्यु रोड में अमित जोश एवं उनके साथी डागी, अंकुर शर्मा एवं यशवंत नायडू के द्वारा अपराधिक षडयंत्र कर वाद विवाद करते हुये हत्या करने की नियत से अमित जोश के द्वारा अपने पास रखे पिस्टल से गोली मारकर प्रार्थी के दोस्त आदित्य सिंह एवं सुनील यादव को गंभीर चोट पहुंचाया है।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना भिलाई नगर में अपराध क्र. 285/2024 धारा 307, 34 भादवि. 25, 27 आर्म्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया जाकर प्रकरण में पूर्व में

आरोपीगण

1. आर. यशवंत नायडू,

2. अंकुर शर्मा

3. बी लक्की जार्ज

4. शंकर भाट 5. सागर उर्फ डागी

6. मुकुल सुना

7. रुपेश सिंह

8 बिज्जी मोरिस को अलग अलग दिनांक को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण सदर में धारा 173(8) दप्रस. के तहत विवेचना जारी रखने की अनुमति के साथ अभियोग पत्र माननीय न्यायालय दिनांक 24.09.2024 को पेश किया गया है। प्रकरण के मुख्य आरोपी अमित जोश जो घटना दिनांक के बाद से गिरफ्तारी के भय से पुलिस को देखकर लुकछिप कर रह रहा था।

जो दिनांक 08.11.2024 को शाम करीबन 05.00 बजे जयंती स्टेडियम के पीछे झाड़ी के पास दिखने पर पुलिस के द्वारा पीछा करने से पुलिस वालो की हत्या करने के नियत से अपने पास रखे पिस्टल से फायरिंग किया था जो पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग करने पर आरोपी अमित जोश की गोली लगने से मृत्यु हो गयी है।

उक्त प्रकरण को अत्यंत गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला द्वारा

प्रकरण के आरोपी अमित जोश को लुकने छिपने एवं भागने में सहयोग करने वाले आरोपियों को पकड़ने के लिये निर्देश प्राप्त हुये थे जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकं शहर सुखनंदन राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दुर्ग एवं सत्य प्रकाश तिवारी नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर, हेम प्रकाश नायक उप पुलिस अधीक्षक क्राईम के नेतृत्व में निरीक्षक तापेश सिंह नेताम, निरीक्षक प्रशांत मिश्रा थाना भिलाई नगर की टीम गठित कर अमित जोश को पुलिस वाले से लुकने छिपने मे सहयोग करने वाले आरोपी डी. संतोष राव का पतासाजी करने हेतु रवाना किया गया था।

जो आरोपी डी. संतोष राव को हिरासत में लेकर पुछताछ किया जिन्होने अपने साथी अमित जोश को लुकने छिपने में सहयोग करना बताया एवं अमित जोश के द्वारा घटना के बाद भागने मे उपयोग किये गये एक्टीवा वाहन क्र. CG 07 CD 3622 को पेण्ड्रा रोड रेलवे स्टेशन के वाहन पार्किंग से आरोपी के निशादेही पर जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर अग्रीम कार्यवाही किया जा रहा है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button