Indian Army Recruitment 2024: भारतीय सेना में नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश में इधर-उधर भटक रहे युवाओं के लिए बढ़िया मौका है. इसके लिए सेना ने जज एडवोकेट जनरल शाखा के तहत शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) के जरिए अविवाहित पुरुष और महिला लॉ ग्रेजुएट के लिए वैकेंसी निकाली है. जिन उम्मीदवारों के पास इन पदों से संबंधित योग्यता है, वे भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
भारतीय सेना के इस भर्ती के लिए जो कोई भी आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे 28 नवंबर तक अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती के माध्यम से कुल 8 पदों पर बहाली की जाएगी. अगर आप भी सेना में अधिकारी की नौकरी पाने की सोच रहे हैं, तो नीचे दिए गए बातों को गौर से पढ़ें.
भारतीय सेना में इन पदों पर कौन कर सकता है आवेदन
उम्मीदवार जो कोई भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 55% अंकों के साथ एलएलबी (ग्रेजुएट के बाद 3 वर्षीय पाठ्यक्रम या 10+2 के बाद 5 वर्षीय पाठ्यक्रम) की डिग्री होनी चाहिए. CLAT PG 2024 का स्कोर आवेदन के लिए अनिवार्य है. उम्मीदवारों को बार काउंसिल ऑफ इंडिया या राज्य के बार काउंसिल में वकील के रूप में पंजीकरण के लिए योग्य होना चाहिए. संबंधित डिग्री बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेज/विश्वविद्यालय से प्राप्त होनी चाहिए.
सेना में नौकरी पाने की जरूरी आयु सीमा
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयुसीमा: 21 वर्ष
उम्मीदवारों की अधिकतम आयुसीमा: 27 वर्ष (आवेदन की अंतिम तिथि के अनुसार)
भारतीय सेना में चयन होने पर मिलेगी सैलरी
चुने गए उम्मीदवारों को ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (OTA), चेन्नई में 49 सप्ताह का प्रशिक्षण लेना होगा. प्रशिक्षण के दौरान प्रतिमाह 56,100 रुपये का स्टाइपेंड दिया जाएगा. इसके बाद निम्नलिखित भुगतान किया जाएगा.
यहां देखें अप्लाई करने का लिंक और नोटिफिकेशन
Indian Army Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने का लिंक
Indian Army Recruitment 2024 नोटिफिकेशन
भारतीय सेना में ऐसे होगा चयन
चयन प्रक्रिया में दो चरण शामिल हैं:
सेवा चयन बोर्ड (SSB) साक्षात्कार: इसमें उम्मीदवारों का गहन मूल्यांकन किया जाएगा.
मेडिकल टेस्ट: शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य की पुष्टि के लिए किया इस टेस्ट को किया जाएगा.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे