छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू पहुँचे विधायक गजेंद्र के निज निवास, भाजपा कार्यकर्त्ताओं से किये मुलाक़ात…

दुर्ग। केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू आज दुर्ग प्रवास के दौरान विधायक गजेंद्र यादव के निज निवास पहुँचे और परिवारजनों से मुलाक़ात किये। इस दौरान भाजपा कार्यकर्त्ताओं से भी मुलाकात किये। शहर के विकास को लेकर उनसे चर्चा किये। जिला साहू समाज द्वारा विवाह योग्य युवक युवतियों के जिलास्तरीय परिचय सम्मलेन में बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे केंद्रीय राज्यमंत्री (शहरी एवं आवास) तोखन साहू दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव के विद्युत नगर स्थित निवास पहुँचे।

पहली बार निवास आगमन पर विधायक श्री यादव ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनन्दन किये। परिवारजनों से मुलाकात किये। विधायक श्री यादव ने दुर्ग विधानसभा में विकास कार्यों और संचालित योजनाओं को लेकर जानकारी दिए और उनका मार्गदर्शन प्राप्त किये। विधायक बनने के बाद जनता से किये वादे जनसम्पर्क के दौरान मांग अनुरूप शहर में विकास कार्यों की मिल चुकी स्वीकृति की जानकारी दिए, जिस पर उन्होंने बहुत कम समय में इतने विकास कार्यों की सौगात दिलाने पर शुभकामनायें दिए।

इसके पूर्व मंत्री तोखन साहू जी ने उपस्थित भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ताओं से मुलाकात किये। विधायक श्री यादव ने सभी से मंत्री का व्यक्तिगत परिचय कराये। इस दौरान जिलाउपाध्यक्ष विनायक नातू, पार्षद मनीष साहू, शशि बाई साहू, शिवेंद्र परिहार, चंद्रशेखर चंद्राकर, कार्यकर्त्ता साजन जोसफ, सोहन जैन, अनिकेत यादव, कृष्णा सिंह, शुभम साहू, झरना वर्मा,अल्का बाघमार, जयश्री राजपूत, मौसमी ताम्रकार, ममता देवांगन, मंजू पाण्डेय, महेंद्र लोढ़ा, कोमल देवांगन, देवानंद वर्मा, अनूप सोनी, आशीष नीमजे, आसिफ अली, उत्तम साहू, अक्षत झा, अजय कन्नौजिया, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button