छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका सम्मान समारोह कार्यक्रम में सम्मिलित हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक व सांसद…

दुर्ग अंतर्गत विवेकानंद सभागार में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका सम्मान दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दुर्ग सांसद विजय बघेल और कार्यक्रम की अध्यक्षता दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर और विशेष अतिथि के रूप जिला परियोजना अधिकारी अजय शर्मा की उपस्थिति में संपन्न हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ ज्ञान दायिनी मां सरस्वती के तैल चित्र पर पूजा अर्चना के साथ किया गया।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के उत्कृष्ट योगदान को सलाम किया। इस मौके पर उन सभी नारी शक्ति को सम्मानित किया, जिन्होंने समाज में बच्चों के पोषण और विकास में अहम भूमिका निभाई है। उनके समर्पण और मेहनत को देखते हुए यह आयोजन विशेष रूप से गौरवपूर्ण रहा।

साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका द्वारा पोषण निवारण संबंधित विभिन्न प्रदर्शनी लगाई गई उसका निरीक्षण अतिथियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर ने कहा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवा अनमोल है जो बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा प्रदान करते हैं और साथ ही बच्चों को सुपोषित भोजन कराकर कुपोषण से दूर रखते हैं और गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार प्रदान कर उनका संपूर्ण देखभाल करने का काम निस्वार्थ भाव से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता करते हैं उनके सेवाओं को मैं प्रणाम करता हूं।

इस अवसर पर दुर्ग सांसद विजय बघेल ने कहा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की काम की जितना तारीफ किया जाए वह बहुत कम है बच्चों को बढ़ाने के साथ-साथ गर्भवती मां के संपूर्ण देखभाल के जिम्मा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका उठाते हैं टीकाकरण बच्चों का वजन त्यौहार न जाने अनगिनत कम ये लोग बड़े निस्वार्थ भाव से करते हैं आज उनकी सेवा को सम्मान करने का अवसर मुझे प्राप्त हुआ इसके लिए मैं अपने आप को धन्यवाद करता हूं आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला

परियोजना अधिकारी अजय शर्मा , मिनीमाता से सम्मानित पार्वती मिंज जी, बहादुरीन कलारिन सम्मान से सम्मानित कु.चित्रलेखा सिन्हा , महिला बाल विकास अधिकारी उषा झा , ममता साहू एवं बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका उपस्थित रहे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button