छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

बीएसपी में सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने के लिए लार्ज ग्रुप इंटरेक्शन का सफल आयोजन…

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग द्वारा सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 14 नवम्बर 2024 को मानव संसाधन विकास केंद्र में “लार्ज ग्रुप इंटरेक्शन” (एलजीआई) कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग द्वारा महाप्रबंधक प्रभारी (सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग) एस के अग्रवाल के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं) डी सतपथी उपस्थित थे।

बीएसपी में सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने के लिए लार्ज ग्रुप इंटरेक्शन का सफल आयोजन...

इस दौरान उन्होंने सुरक्षा संबंधी जानकारी को ठेका श्रमिकों तक पहुंचाने पर विशेष बल दिया, जिससे दुर्घटना को रोका जा सके।
इस दौरान महाप्रबंधक (सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग) जे तुलसीदासन तथा सहायक प्रबंधक (सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग) अदावथ नागेंधर द्वारा सडक सुरक्षा, टूलबॉक्स टॉक, नियरमिस सुरक्षा संबंधी मानकों पर विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के आरम्भ में सभी उपस्थित अधिकारियों को वरिष्ठ प्रबंधक (सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग) अजय टल्लू द्वारा “सुरक्षा शपथ” दिलाई गई।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button