आरोपी वर्ष 2022 से फरार: सिटी कोतवाली दुर्ग पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 2022 से फरार चल रहे आरोपी पिन्दु पटेल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से घटना में इस्तेमाल किया गया धारदार चाकू भी बरामद किया गया है।
- घटना का पूरा विवरण: दिनांक 02 नवंबर 2022 की रात 11:05 बजे, शिवपारा दुर्ग के 18 एकड़ मैदान के पास, प्रियांशु चौवरिया अपने मित्र अर्जुन के साथ बैठा था। तभी आरोपी पिन्दु पटेल वहां पहुंचा और अभद्र भाषा में गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। बीच-बचाव के दौरान, आरोपी ने प्रियांशु पर चाकू से हमला कर गंभीर चोट पहुंचाई।
- कड़ी कार्रवाई में दुर्ग पुलिस: घटना की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के मार्गदर्शन में आरोपी की पतासाजी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया। दिनांक 13 नवंबर 2024 को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी अपने घर शिवपारा दुर्ग आया है। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया और उससे कड़ाई से पूछताछ की, जिसमें उसने अपराध स्वीकार किया।
- चाकू बरामद: पूछताछ के बाद, आरोपी के पास से घटना में इस्तेमाल धारदार चाकू बरामद किया गया। सभी विधिक प्रक्रियाओं को पूरा करते हुए आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
- पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका: इस कार्यवाही में उनि दीनदयाल वर्मा, आरक्षक अलाउद्दीन शेख, और सुरेश कुमार ने महत्वपूर्ण योगदान दिया, जिसके चलते यह गिरफ्तारी संभव हो पाई।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे