- अवैध मादक पदार्थ बिक्री पर रोक: भिलाई नगर थाना क्षेत्र में लंबे समय से अवैध गांजा तस्करी करने वाले नंदु कन्नोजिया को अब कानून की गिरफ्त में लिया गया है। संभागायुक्त दुर्ग ने पीआईटी एनडीपीएस एक्ट के तहत उसे 6 माह के लिए जेल में निरुद्ध करने का आदेश जारी किया है।
- नंदु कन्नोजिया पर कई मामले दर्ज: भिलाई नगर थाना से भेजे गए प्रतिवेदन में, आदतन अपराधी नंदु के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है। उसके खिलाफ पहले से ही अवैध गांजा तस्करी के चार मामले पंजीबद्ध हैं, जो भिलाई नगर क्षेत्र में सक्रिय तस्करी में संलिप्त रहा है।
- पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कार्रवाई: पुलिस अधीक्षक दुर्ग, जितेन्द्र शुक्ला के दिशा-निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई सत्य प्रकाश तिवारी के मार्गदर्शन में नंदु के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई।
- अपराधिक गतिविधियों में लंबे समय से संलिप्त: नंदु कन्नोजिया, यादव चौक, रुआबांधा बस्ती निवासी है, जो 2016 से लगातार मादक पदार्थ गांजा का अवैध व्यापार कर रहा था। उसने अपने नेटवर्क में एजेंट्स और बिचौलियों को शामिल कर रखा था जो भिलाई नगर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर गांजा की तस्करी कर रहे थे।
- अवैध तस्करी पर प्रशासन का सख्त रुख: नंदु को पकड़ने के बाद संभागायुक्त के आदेश पर केंद्रीय जेल दुर्ग भेजा गया है। यह कार्रवाई भिलाई नगर क्षेत्र में बढ़ते अवैध मादक पदार्थ व्यापार पर रोक लगाने के लिए महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे