छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

टैक्स वसूली एजेंसी का ठेका निरस्त करने और सफाई के ठेके में शहर सरकारी की गड़बड़ी की शिकायत…

भिलाई। नगर निगम भिलाई के उप नेता प्रतिपक्ष दया सिंह आज नगरी निकाय मंत्री अरुण साव से मिले. उन्हें एक हनुमान चालीसा भेंट की और नगर निगम भिलाई की समस्याओ और आर्थिक हालत को लेकर गंभीरता से चर्चा की.
उप नेता प्रतिपक्ष दया सिंह ने नगरी निकाय मंत्री को बताया कि भिलाई नगर निगम की हालत खराब है.

बीते कुछ माह से भिलाई निगम में कोई आयुक्त ही नहीं है. जो आयुक्त थे उनका तबादला हो गया तो वें चले गए लेकिन जिसका भिलाई निगम में तबादला हुआ है. वें यहाँ पद भार ग्रहण ही नहीं किए है. जिसे नगर निगम आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है. वह अधिकारी भी भिलाई निगम के कार्यों को पूर्ण रूप से संपादित नहीं कर पा रहे हैं.

इस वजह से नगर निगम के विकास कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं. जनता के कई काम रुके हुए है. इसके अलावा उप नेता प्रतिपक्ष ने मंत्री जी का आभार जताया की उन्होंने निगम के विकास कार्य के लिए करोड़ों रूपये की स्वीकृति प्रदान की है. इसके अलावा निगम की विभिन्न समस्या पर चर्चा की.

जिस एजेंसी को नगर निगम ने टैक्स वसूली की जिम्मेदारी दी है वह एजेंसी ठीक से काम भी नहीं कर रही. वह अपना लक्ष्य भी पूरा नहीं कर पा रही है. एजेंसी बैठे-बैठे नगर निगम से सिर्फ कमीशन खा रहा काम के नाम पर जीरो है. इसके अलावा कई तरह की गड़बड़ी भी कर रहा.

निगम के कुछ ईमानदारी अफसरों ने ज़ब एजेंसी पर पेनल्टी लगाई तो शहर सरकार ने पेनल्टी के तहत कार्यवाही नहीं होने दी और हर माह पेमेंट कर रहे है. इससे निगम को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा. आम जानता जो खुद निगम पहुंच कर टैक्स पटा रहे है उसमें भी एजेंसी कमिश्न खा रही है. दया सिंह ने मंत्री के सामने ही भिलाई के नये आयुक्त को कॉल कर बात किया और भिलाई की स्थिति बताई.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button