दुर्ग- पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला (भापुसे) द्वारा एक युद्ध नशे के विरूद्ध संकल्प अभियान चलाकर जिले में पूर्ण रूप से अवैध नशाबंदी करने निर्देशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर (रापुसे), अति. पुलिस अधीक्षक दुर्ग अभिषेक झा (रापुसे), नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग चिराग जैन (भापुसे) के मार्गदर्शन में अवैध नशे के खिलाफ अभियान चलाई जा रही है इसी तारतम्य मैं दिनांक 11/11/2024 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि. वाहन अशोक लिलेण्ड बड़ा दोस्त क्र एमएच 43 सीई 5609 में अवैध रूप गांजा बिक्री करने हेतु वाहन में रखकर कांकेर से बालोद होते हुए।
जालबांधा के रास्तें मुंबई महाराष्ट्र जाने वाला है कि सूचना विश्वसनीय होने पर काईम ब्रांच प्रभारी निरीक्षक तापेश्वर नेताम, चौकी प्रभारी अंजोरा रामनारायण सिंह ध्रुव के नेतृत्व में टीम गठित कर दिनांक 11/11/2024 को संभावित रास्ता ग्राम महमरा जालबांधा रोड चुन्नी लाल निषाद के घर के सामने पहुंचकर संदेही वाहन अशोक लिलेण्ड बड़ा दोस्त क्रमांक एमएच 43 सीई 5609 को हमराह स्टॉफ व गवाहों के नाकाबंदी कर पकड़ा गया।
पूछताछ करने पर चालक द्वारा अपना नाम अब्दुल रसीद अली पिता आशिक अली उम्र 61 वर्ष साकिन शांताक्रुज एयर इंण्डिया कॉलोनी चर्च के पीछे आशीकली की चाल मुबई 29 थाना अकोला हॉल सांई सागर बीएलडीजी न्यू मिल रोड कुर्ला वेस्ट ग्रेटर मुंबई का रहने वाला बताया तथा अपने वाहन अशोक लिलेण्ड में बोरी मे गांजा होना जिसे पैसो के लालच में बिक्री करने हेतु मुंबई ले जाना बताया जिसकी विधिवत तलाशी की गई।
जिसके वाहन में कुल 17.820 किग्रा जुमला कीमती 2 लाख रुपये का गांजा आरोपी से नगद 7400/- रू0 व 01 नग रियलमी कंम्पनी की नार्जी मोबाईल कीमती 10000 रुपये तथा आरोपी का डाईविंग लायसेंस जुमला कीमती 10,17,400 रूपये प्राप्त हुआ जिसे विधिवत जप्त कर आरोपी को दिनांक 12/11/2024 को गिरफ्तार किया गया है जिसे रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश की जाती है।
इस कार्यवाही में चौकी अंजोरा से सउनि रेमन साहू, प्र.आर. मुकेश गावड़े, आर. बृजमोहन सिंह, सुरेश साहू, राजकिरण ठाकुर, ऋषि यादव तथा एसीसीयू से सउनि पूर्ण बहादुर सिंह, आरक्षक जुगनू सिंह, अनूप शर्मा, शहबाज खान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
नाम पता आरोपी
01. अब्दुल रसीद अली पिता आशिक अली उम्र 61 वर्ष साकिन शांताक्रुज एयर इंण्डिया कॉलोनी चर्च के पीछे आशीकली की चाल मुबई 29 थाना अकोला महाराष्ट्र.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे