छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

शिव – सदा कल्याणकारी: ब्रह्मांड की सकारात्मक ऊर्जा को जीवन में अपनाएं…

भिलाई, छत्तीसगढ़: ब्रह्माकुमारी संस्था के साथ जुड़ने के बाद मुझे राजयोगिनी निर्मलशांता दादी जी ने एक अनमोल वरदान दिया – “जीवन में हमेशा मुस्कराते रहो।” शुरू में मुझे यह बहुत आसान लगा, लेकिन जैसे ही थाली से कपूर उड़ता है, वैसे ही छोटी-छोटी बातों से चेहरे पर मुस्कान लाना भी कठिन हो जाता है। यह बातें सेक्टर 7 स्थित अंतर्दिशा भवन के पीस ऑडिटोरियम में ब्रह्माकुमार ललित भाई ने कही। वह संस्था के अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू के एकाउंट्स डिपार्टमेंट प्रमुख हैं।

सृष्टि का नाटक: एक्यूरेट, फिक्स, न्यायकारी और कल्याणकारी

ललित भाई ने जीवन को हमेशा खुशहाल और चेहरे पर मुस्कान बनाए रखने के लिए इस सृष्टि रूपी नाटक (ड्रामा) की चार प्रमुख विशेषताओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि यह नाटक एक्यूरेट, फिक्स, न्यायकारी, और कल्याणकारी है।
मनुष्य बुद्धिमान प्राणी है, लेकिन भगवान की योजना पूरी तरह से सटीक और फिक्स है।

इस विशाल सृष्टि के नाटक में प्रत्येक जीव का एक निश्चित और महत्वपूर्ण भाग है। समझदार व्यक्ति इसे समझकर उपाय ढूंढता है, जबकि नासमझ व्यक्ति कारण, क्यों, और कैसे में उलझा रहता है। ललित भाई ने कहा कि यह संसार विभिन्न स्वभाव, संस्कार, और संस्कृतियों से भरा हुआ है, और हमें इनकी विविधता का आनंद लेना चाहिए।

शिव – सदा कल्याणकारी

उन्होंने परमात्मा शिव के बारे में बताया कि “शिव” का अर्थ है सदा कल्याणकारी, और इस शब्द से ब्रह्मांड की सारी सकारात्मक ऊर्जा को अपने जीवन में धारण करें। साथ ही, हमें यह भी समझना चाहिए कि जिसको हम बदल नहीं सकते, उसे स्वीकार करना चाहिए।
ललित भाई ने सृष्टि के नाटक को न्यायकारी बताया और कहा कि कर्मों का सिद्धांत स्पष्ट है: हमारा किया हुआ अच्छा या बुरा कर्म, उसका फल अवश्य मिलता है।

ब्रह्माकुमारी आशा दीदी जी का संदेश

भिलाई सेवाकेंद्र की निदेशिका, ब्रह्माकुमारी आशा दीदी जी ने ललित भाई की विशेषताओं का वर्णन करते हुए कहा कि उनकी ईमानदारी, जिम्मेदारी और आज्ञाकारिता के कारण वह इस विशाल कार्य को योगयुक्त निमित्त बनाकर संभाल रहे हैं।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button