delhi-ncrदेश-दुनिया

हिंदू शरणार्थियों को बिजली देने का केन्‍द्र ने किया विरोध, पाकिस्तान से आए हैं 800 Hindu Migrants

केंद्र सरकार ने दिल्ली हाई कोर्ट में हलफनामा देकर कहा है कि पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों ने रक्षा मंत्रालय की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है. (फाइल फोटो)

केंद्र सरकार ने दिल्ली हाई कोर्ट में हलफनामा देकर कहा है कि पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों ने रक्षा मंत्रालय की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है. (फाइल फोटो)

केंद्र सरकार ने दिल्ली हाई कोर्ट में हलफनामा देकर पाकिस्तान से आए 800 हिंदू शरणार्थियों को बिजली कनेक्शन देने का विरोध किया है. केंद्र सरकार ने कहा कि रक्षा मंत्रालय ने दिल्ली जल बोर्ड और नॉर्थ दिल्ली पावर लिमिटेड के सामने भी इस मामले को उठाया है.

Hindu Migrants. उत्तरी दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में पाकिस्तान (Pakistan) से आए करीब 800 हिंदू प्रवासियों (800 Hindu migrants) के लिए बिजली कनेक्शन (Electricity Connection) की मांग के मामले में केंद्र सरकार ने दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) में हलफनामा दाखिल कर हिंदू शरणार्थियों को बिजली कनेक्शन देने की याचिका का विरोध किया है.

केंद्र सरकार (Central Government) ने कहा है कि दिल्ली जल बोर्ड मैदान में कैंप बनाकर हिंदू शरणार्थियों ने रक्षा विभाग की जमीन पर अवैध अतिक्रमण किया हुआ है. केंद्र सरकार ने अदालत में कहा है कि अगस्त 2018 में 70.253 एकड़ DRDO को दी गई थी. उस जमीन पर अवैध अतिक्रमण कर बनाए गए आवास को खाली कराने के प्रयास जारी हैं, इसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस की मदद ली जा रही है.

केंद्र सरकार ने कहा कि रक्षा मंत्रालय ने दिल्ली जल बोर्ड और नॉर्थ दिल्ली पावर लिमिटेड के सामने भी इस मामले को उठाया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि अवैध रूप से आवास बनाकर रह रहे इन शरणार्थियों को बिजली और पानी की सुविधा न दी जाए. इस मामले में दिल्ली हाई कोर्ट कंल फिर से सुनवाई करेगा.

 

Related Articles

Back to top button