लोक आस्था के महापर्व छठ का समापन
दुर्ग: लोक आस्था के महापर्व छठ के चौथे और अंतिम दिन का आयोजन शुक्रवार को हुआ। बीती शाम श्रद्धालुओं ने शीतला कल्याणी मंदिर, नेवई डैम, वीआईपी नगर तालाब, हिन्दनगर, शीलता तालाब मरोदा और अन्य घाटों पर डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया, जबकि शनिवार सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर इस महापर्व का समापन हुआ।
विधायक ललित चंद्राकर ने किया छठी मैया की पूजा
दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर ने घाटों पर पहुंचकर छठी मैया की पूजा अर्चना की और प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने श्रद्धालुओं को छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं।
छठ पर्व का वैज्ञानिक महत्व: स्वच्छता और स्वास्थ्य का संदेश
विधायक ललित चंद्राकर ने बताया कि छठ पर्व का धार्मिक ही नहीं, बल्कि वैज्ञानिक महत्व भी है। यह पर्व प्रकृति के संरक्षण और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संदेश देता है। इस पर्व में अदरक, मूली, गाजर और हल्दी जैसे लाभकारी खाद्य पदार्थों से अर्घ्य दिया जाता है, जो स्वास्थ्य के लिए लाभदायक हैं। उन्होंने कहा कि कमर तक पानी में खड़े होकर सूर्य की ओर देखने से शरीर को विटामिन डी प्राप्त होता है, जो स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है। छठ पर्व का निर्जला उपवास भी शरीर को शुद्ध करने में सहायक होता है।
प्रमुख लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर प्रमुख रूप से
रिसाली मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र शेंडे महामंत्री राजू जंघेल,राकेश त्रिपाठी,अनुपम साहू,कंचन सिंग, पुरेन्द्र साहू,नरेन्द्र निर्मलकर,रंजन सिन्हा, अजीत चौधरी , रिसाली नगर निगम महापौर शशि सिन्हा, सभापति केशव बंछोर,पार्षद टीकम साहू, जग्गू यादव संतोष साव, शरद जैन,दीपक चौहान, अजीत सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, राजेन्द्र रजक काजू यादव,जगदीश सिंह,पवन जैन, मोती बुंदेला, कंबलजीत,सिंह,वेदप्रकाश साहू,सालिक गणवीर, रघुनाथ,विजय प्रधान,शिवमूरत यादव, देवीसिंग़ साहू,काकू यादव,सुनील जैन, संजय सोनी, अभय जैन, सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन उपस्थित रहे।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे