अपराधदेश

नशे में जीजा ने ये क्या कर डाला! साले का होंठ ही चबा डाला, दीदी के उड़े होश…

हरदोई: पति-पत्नी के बीच मारपीट की खबरें अक्सर ही आती रहती हैं लेकिन यूपी के हरदोई में इस झगड़े के दौरान जो उसे हुआ उसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया। पति-पत्नी के बीच हो रहे झगड़े को सुलझाने के लिए साला पहुंच गया। ये बात जीजा को नागवार गुजरी। जीजा ने पत्नी के साथ ही साले को भी पीटना शुरू कर दिया। जीजा नशे में था। जीजा क्या कर रहा था उसे खुद कोई खबर नहीं थी।

दरअसल जीजा ने गुस्से में अपने साले का होंठ ही चबा डाला। जीजा की इस हरकत के बाद साला बुरी तरह से घायल हो गया। साले के मुंह से खून ही खून निकल निकलने लगा। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसके होंठ में टांके लगाए गए। साले ने अपने जीजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

पूरा मामला पाली कस्बे के मोहल्ला गुरसहायगंज का है। शाहाबाद कोतवाली निवासी पीड़ित राहुल ने बताया उसकी बहन कंचन की शादी पाली के मोहल्ला सुलह सरायं निवासी मनुआ अवस्थी के साथ हुई है। भाईदूज पर वह बहन के घर पाली आया था और यहीं पर रुका था। बताया गुरुवार को बहनोई नशे में घर आया और बहन कंचन से विवाद करने लगा। आरोप है कि जब राहुल ने झगड़ा शांत कराने का प्रयास किया तो जीजा मनुआ ने साले राहुल को धक्का मारकर गिरा दिया।

इसके बाद भी जीजा का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उसने अपने दांतों से राहुल का होंठ ही चबा लिया। इससे राहुल घायल हो गया। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक सुनील दुबे ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। वहीं दूसरी ओर अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले में पीड़ित की तरफ से तहरीर दी गई है, जिसके बाद मुकदमा दर्जकर लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी जीजा के खिलाफ जल्द ही ऐक्शन लिया जाएगा।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button