छठ पूजा के बाद नगर निगम ने की घाटों की विशेष सफाई व्यवस्था
भिलाईनगर: नगर निगम भिलाई क्षेत्र में छठ पूजा का पर्व बड़े श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। त्योहार से पहले ही नगर निगम ने सभी तालाबों की सफाई, रंगरोगन, और बेहतर प्रकाश व्यवस्था का प्रबंध किया था। श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा टीम हर जगह तैनात थी, जो श्रद्धालुओं को गहरे पानी में न जाने की सलाह दे रही थी और बैरिकेडिंग क्षेत्र में रहने का आग्रह कर रही थी।
सफाई अभियान के अंतर्गत घाटों की स्वच्छता सुनिश्चित
छठ पूजा के समापन के बाद, नगर निगम भिलाई का स्वास्थ्य विभाग सभी जोन में सफाई के लिए विशेष दलों के साथ जुटा है। प्रत्येक घाट पर विशेष सफाई दल कार्यरत हैं, जो पूजन सामग्री को व्यवस्थित तरीके से एकत्रित कर मिट्टी में गाड़ रहे हैं ताकि यह सामग्री प्राकृतिक खाद में परिवर्तित हो सके। इस खाद का उपयोग नगर निगम द्वारा भिलाई के विभिन्न उद्यानों में किया जाता है, जिससे पर्यावरण की रक्षा में भी योगदान मिलता है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे