महिधरपुरा थाना क्षेत्र में सोने की चोरी की बड़ी वारदात
सूरत। सूरत के महिधरपुरा इलाके में स्थित मेजरिया ज्वेलर्स प्राइवेट लिमिटेड में 27 अक्टूबर को लगभग डेढ़ करोड़ रुपये का 1822 ग्राम गोल्ड पाउडर चोरी हो गया। चोरी की इस घटना में फैक्ट्री का एक कर्मचारी भी शामिल था, जिसने अन्य चोरों को चोरी के बारे में जानकारी दी। पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच की।
कैसे दी चोरी को अंजाम?
चोरों ने फैक्ट्री की छत पर पहुंचने के लिए पीछे के पेड़ का सहारा लिया और एग्जॉस्ट फैन की जगह तोड़कर गोल्ड रिफाइनिंग विभाग में घुस गए। फैक्ट्री का कर्मचारी अनु कुमार निषाद बाहर से निगरानी कर रहा था। सभी आरोपी पहले से ही गोल्ड रिफाइनिंग फैक्ट्री में काम कर चुके थे और सोने को 24 कैरेट में परिवर्तित करने की प्रक्रिया को भलीभांति जानते थे।
आरोपी कर्मचारी की भूमिका और चोरी की योजना
गिरफ्तार आरोपी अनु कुमार ने बताया कि वह डेढ़ महीने पहले इस फैक्ट्री में नौकरी पर लगा था और उसे पता था कि फैक्ट्री में सोने की बड़ी मात्रा मौजूद है। इसके बाद उसने अन्य साथियों को चोरी की योजना में शामिल किया। सूरत पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए अलग-अलग टीम बनाकर जांच शुरू की थी। डीसीपी विजय सिंह गुर्जर ने बताया कि आरोपी अनु कुमार की जानकारी से ही इस चोरी को अंजाम दिया गया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई से आरोपी गिरफ्तार
महिधरपुरा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर सभी आरोपियों को पकड़ लिया और गोल्ड पाउडर बरामद कर लिया है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी चोरी की घटना का पर्दाफाश हुआ है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे