दुर्ग (छत्तीसगढ़): दुर्ग ग्रामीण विधायक और राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर ने उत्तर भारतीय और भोजपुरी समाज सहित समस्त छत्तीसगढ़वासियों को छठ महापर्व की शुभकामनाएं दी हैं। चार दिवसीय इस पावन पर्व का शुभारंभ 5 नवंबर को नहाय-खाय के साथ हुआ है, और यह पर्व आगामी चार दिनों तक हर्षोल्लास और भक्ति भाव के साथ मनाया जाएगा।
छठ महापर्व की विशेषताएं: श्री चंद्राकर ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि छठ पूजा सूर्य उपासना और छठी मइया की आराधना का पर्व है, जो श्रद्धा और संकल्प का प्रतीक है। यह पर्व नहाय-खाय से शुरू होकर खरना, संध्या अर्घ्य, और प्रात:कालीन अर्घ्य के साथ पूर्ण होता है। छत्तीसगढ़ में इसे धूमधाम से मनाया जा रहा है, जहां भक्तजन सूर्य देव और छठी मइया से सुख, समृद्धि, और खुशहाली की कामना कर रहे हैं।
ललित चंद्राकर की शुभकामनाएं: विधायक चंद्राकर ने छठ मइया से प्रार्थना करते हुए कहा कि यह पवित्र पर्व सभी के जीवन में आनंद, समृद्धि और खुशियां लाए। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को इस पर्व पर सामाजिक सौहार्द्र और एकता बनाए रखने का संदेश भी दिया।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे