
रायपुर – रायपुर दक्षिण उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी को समर्थन देने के लिए रायपुर सांसद एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बुधवार को विशाल रोड शो और जनसंपर्क अभियान का आयोजन किया। इस अभियान के दौरान बृजमोहन अग्रवाल ने शहीद ब्रिगेडियर उस्मान वार्ड और राजीव पाण्डेय वार्ड में जाकर जनता से मुलाकात की और सोनी को प्रचंड मतों से विजयी बनाने की अपील की। इस मौके पर मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और विधायक मोतीलाल साहू भी उपस्थित रहे।
जनता से आभार और समर्थन की अपील: सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रायपुर की जनता ने हमेशा उन पर भरोसा जताया है और इस बार सुनील सोनी को विधायक बनाने का अवसर दिया जाए। उन्होंने क्षेत्र के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए जनता से अपील की कि वे इस उपचुनाव में भाजपा को प्रचंड मतों से विजयी बनाएं।
सुनील सोनी का आश्वासन: सुनील सोनी ने कहा कि रायपुर दक्षिण की जनता उनका परिवार है और वे महापौर और सांसद के रूप में मिले समर्थन के लिए आभारी हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि विधायक बनने पर रायपुर दक्षिण में दोगुनी गति से विकास का कार्य करेंगे। उन्होंने सभी से 13 नवंबर को कमल निशान पर वोट देकर भाजपा को विजयी बनाने की अपील की।
प्रमुख स्थानों पर जनसंपर्क और स्वागत: रोड शो की शुरुआत टिकरापारा के सिद्धार्थ चौक से हुई, जहां हनुमान मंदिर में दर्शन कर बृजमोहन अग्रवाल ने भगवान का आशीर्वाद लिया। इसके बाद अमृत चौक, ए.डी. टॉवर चौक, खेल जंवारा चौक, ढीमर पारा चौक, शीतला मंदिर चौक, भगत सिंह चौक, श्रीराम चौक, शंकर चौक, नंदी चौक, हरदेव लाल मंदिर, संजय नगर, और अन्य प्रमुख स्थानों पर उनका स्वागत किया गया।
रोड शो का समापन और सभा: रोड शो का समापन संजय नगर के शासकीय स्कूल में हुआ, जहां बृजमोहन अग्रवाल और सुनील सोनी ने जनता को संबोधित किया। इस अवसर पर भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और हजारों कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे