छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर दक्षिण से भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने किया जनसंपर्क, कहा- “रायपुर की जनता से है अटूट नाता”

सुनील सोनी ने रायपुर दक्षिण में किया जनसंपर्क, क्षेत्रवासियों से मुलाकात
4 नवंबर 2024 को पूर्व सांसद और रायपुर दक्षिण से भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड (भाठागांव) और महंत लक्ष्मीनारायण दास वार्ड में जनसंपर्क किया। इस दौरान, वह रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के लाखे नगर मण्डल कार्यालय के उद्घाटन में भी शामिल हुए।

रायपुर की जनता से गहरा नाता, पहले भी मिला सेवा का अवसर

जनसंपर्क के दौरान सुनील सोनी ने कहा कि रायपुर की जनता से उनका अटूट संबंध है। उन्होंने बताया कि रायपुर ने उन्हें महापौर के रूप में सेवा का अवसर दिया, और इसके परिणामस्वरूप कई ऐतिहासिक विकास कार्य हुए। उन्होंने यह भी कहा कि रायपुर के विकास के लिए किए गए कार्यों से उनकी प्रतिबद्धता साफ है।

रायपुर की तस्वीर बदली, अब दोगुनी तेजी से विकास होगा

सुनील सोनी ने बताया कि महापौर और सांसद रहते हुए कई महत्वपूर्ण कार्य किए गए, जैसे कि जेल रोड का चौड़ीकरण, कैनाल लिंकिंग रोड की आधारशिला रखना, और गौरव पथ जैसी प्रमुख सड़कों का निर्माण। इसके साथ ही, रायपुर में 33 पानी टंकियों का निर्माण और 150 MLD क्षमता का वाटर फिल्टर प्लांट भी स्थापित किया गया।

राजधानी के प्रमुख पर्यटन स्थल और खेलों के क्षेत्र में हुईं महत्वपूर्ण योजनाएं

उन्होंने कहा कि रायपुर में बूढ़ा तालाब का सौंदर्यीकरण कर स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा स्थापित की गई, जो राजधानी के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक बन चुकी है। साथ ही, खेलों के क्षेत्र में बलबीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम और शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण भी हुआ।

सांसद रहते हुए भी किए गए महत्वपूर्ण विकास कार्य

सांसद के रूप में किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि टाटीबंध फ्लाईओवर, स्मार्ट सिटी रायपुर के लिए 365 परियोजनाओं की स्वीकृति, रायपुर रेलवे स्टेशन का उन्नयन, और स्वच्छ पेयजल योजना जैसी परियोजनाओं का योगदान अहम था।

जनता ने जताया विश्वास, भाजपा पर किया समर्थन

जनसंपर्क के दौरान क्षेत्रवासियों ने सुनील सोनी का स्वागत किया और महापौर तथा सांसद के रूप में किए गए कार्यों की सराहना की। उन्होंने भाजपा की डबल इंजन सरकार और क्षेत्र के विकास के लिए पूरी तरह से समर्थन जताया।

रायपुर दक्षिण को दोगुनी गति से आगे बढ़ाएगा कमल निशान

सुनील सोनी ने विश्वास जताया कि उपचुनाव में भाजपा की जीत के बाद रायपुर दक्षिण को दोगुनी तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा, और क्षेत्र की पहचान उन्नति और खुशहाली के रूप में बनेगी।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button