
Sarkari Naukri : बैंक में जॉब तलाश रहे लोगों के लिए बैंक ऑफ बडौदा में मौका है. बैंक ने रिलेशनशिप मैनेजर, MSME रिलेशनशिप सीनियर मैनेजर, ATM/KIOSK बिजनेस यूनिट मैनेजर सहित कई पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों पर भर्ती संविदा पर होगी. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन बैंक ऑफ बड़ौदा की वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर करना है.
इस भर्ती के लिए जनरल कैटेगरी, EWS और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये है. जबकि एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है. साथ में जीएसटी और पेमेंट गेटवे चार्ज देने होंगे. इसका भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटनेट बैंकिंग आदि के माध्यम से किया जा सकता है.
बैंक ऑफ बड़ौदा में वैकेंसी डिटेल
मैनेजर-बिजनेस फाइनेंस- 1
MSME रिलेशनशिप मैनेजर-120
MSME रिलेशनशिप सीनियर मैनेजर-20
हेड एआई-1
हेड मार्केटिंग आटोमेशन-1
हेड मर्चेंट बिजनेस एक्वॉयरिंग-1
प्रोजेक्ट मैनेजर हेड- 1
डिजिटल पार्टनरशिप लीड-फिनटेक-1
जोनल लीड मैनेजर-मर्चेंट एक्वॉयरिंग बिजनेस-13
ATM/KIOSK बिजनेस यूनिट मैनेजर-10
मैनेजर एआई इंजीनियर-10
मर्चेंट एक्वॉयरिंग ऑपरेशन टीम-12
न्यू एज मोबाइ बैंकिंग एप प्रोडक्ट मैनेजर-10
यूआई/यूएक्स स्पेशलिस्ट/यूजएबिलिटी-8
डिटिल लेंडिंग जर्नी स्पेशलिस्ट्स(रिटेल, MSME & Agri)
शैक्षिक योग्यता और उम्र सीमा
बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली इस भर्ती के लिए आवेदन करने वालों को सीए/एमबीए/बीई/बीटेक/पीजीडीएम किया होना चाहिए. अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें. इस भर्ती के लिए उम्र सीमा न्यूनतम 22 साल से लेकर अधिकतम 48 साल तक है. यह पदों के अनुसार भिन्न-भिन्न है.
यहां क्लिक करके नोटिफिकेशन पढ़ें
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे