Delhi News: फेसबुक में लाइव सुसाइड करने की कोशिश, मौके पर पुलिस पहुंची

दिल्ली के एक शख्स ने फेसबुक पर लाइव सुसाइड करने की कोशिश की, पुलिस ने उसे ढूंढ निकाला. (file pic)
Delhi Live Suicide Case: पुलिस को जानकारी मिली की फेसबुक पर लाइव सुसाइड की कोशिश करने वाला शख्स पश्चिमी जिले के राजोरी गार्डन इलाके में मौजूद है. 43 साल के इस शख्स को बेहोशी की हालत में साइबर सेल की टीम ने अस्पताल पहुंचाया.
Delhi News. दिल्ली पुलिस की साइबर सेल (Delhi Police Cyber Cell) को फेसबुक (Delhi Live Suicide Case) के जरिये एक सूचना मिली की एक शख्स खुदकुशी (Suicide) की कोशिश करने वाला है. उसको लेकर उसमे एक पोस्ट भी फेसबुक (Facebook Post) पर डाला है. इस सूचना पर साइबर सेल के DCP केपीएस मल्होत्रा ने अपनी टीम के अधिकारियों को निर्देश दिए और खुदकुशी की कोशिश करने वाले शख्स की तलाश के लिए टीम लगा दी गई.
पुलिस ने जब पता लगाने की कोशिश की तो जानकारी मिली की ये शख्स पश्चिमी जिले के राजोरी गार्डन इलाके में मौजूद है. 43 साल के इस शख्स को बेहोशी की हालत में साइबर सेल की टीम ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया. जांच में पता चला कि इस शख्स ने थॉयराइड में इस्तेमाल की जाने वाली दवा की 40 से 50 शीशी सिरप पी ली है.
पुलिस की जांच में यह भी पता चला है की ये शख्स दिल्ली में अकेला रहता है, जिसकी पत्नी 3 साल पहले भोपाल चली गई थी और लॉकडाउन में इस शख्स की जॉब चली गयी थी. मानसिक तौर पर यह शख्स परेशान चल रहा था, जिसके बाद इस शख्स ने फेसबुक पर लाइव सुसाइड की पोस्ट शेयर की थी.